जनसुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर ने जबसे नीतीश कुमार के करीबी और ग्रामीण विकास मंत्री अशोक चौधरी पर 200 करोड़ की जमीन खरीद के सनसनीखेज आरोप लगाए हैं, ।।
जनसुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर ने जबसे नीतीश कुमार के करीबी और ग्रामीण विकास मंत्री अशोक चौधरी पर 200 करोड़ की जमीन खरीद के सनसनीखेज आरोप लगाए हैं, तभी से बिहार की सियासत में भूचाल मचा हुआ है. दस्तावेजी सबूतों और बैंक डिटेल्स के साथ किशोर ने चौधरी और उनके परिवार पर भ्रष्टाचार का खुलासा किया, जिससे नीतीश सरकार बैकफुट पर है. अशोक चौधरी, जो नीतीश के 'मानस पुत्र' कहे जाते हैं, खामोश हैं और इस मामले पर नीतीश कुमार ने भी चुप्पी साध रखी है. अशोक चौधरी के अलावा प्रशांत किशोर ने बीजेपी नेताओं दिलीप जायसवाल, मंगल पांडेय, सम्राट चौधरी और संजय जायसवाल के खिलाफ भी खुलासे किए, जिससे NDA में हड़कंप मचा हुआ है. लेकिन उनके लगाये आरोपों के 48 घंटे बाद भी सरकार की ओर से कोई ठोस जवाब नहीं आया, सिवाय JDU प्रवक्ता नीरज कुमार के बयान के, जिसमें उन्होंने चौधरी से सफाई मांगी. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि आख़िर भ्रष्टाचार के इन गंभीर आरोपों की जांच कौन करेगा, कार्रवाई कौन करेगा ? विस्तार से जानने के लिए देखें पूरा वीडियो…
#Nitishkumar #prashantkishor #samratchaudhary #ashokchaudhary #dilipjaiswal #tejashwiyadav #rahulgandhi #rohiniacharya #tejpratapyadav #biharelection2025 #manojjha #laluyadav #kanhaiyakumar #tejpratapyadav #bihar #rjd #biharnews #biharpolitics #jdu #bjpgovernment #bjp #congress #ajitanjum
Comments