Posts

अब अस्पताल से छुट्टी मिलने से पहले ही बन जाएगा नवजात का जन्म प्रमाण पत्र

Image
  BBC News,  हिंदी सामग्री को स्किप करें सेक्शन होम पेज भारत विदेश हेल्थ मनोरंजन फ़ाइनेंस खेल विज्ञान-टेक्नॉलॉजी सोशल वीडियो पॉडकास्ट विज्ञापन अब अस्पताल से छुट्टी मिलने से पहले ही बन जाएगा नवजात का जन्म प्रमाण पत्र इमेज स्रोत, Getty Images इमेज कैप्शन, देश के सभी अस्पतालों को 12 जून से जन्म के तुरंत बाद मां को जन्म प्रमाण पत्र देना अनिवार्य है 2 घंटे पहले भारत के रजिस्ट्रार जनरल (आरजीआई) ने जन्म प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया में अहम बदलाव किए हैं. 12 जून 2025 को जारी एक  आधिकारिक नोटिस  में बताया गया कि अब सभी अस्पतालों, ख़ासकर सरकारी अस्पतालों को ये सुनिश्चित करना होगा कि बच्चे के जन्म के बाद मां को अस्पताल से छुट्टी देने से पहले ही जन्म प्रमाण पत्र दे दिया जाए. यह निर्देश इसलिए जारी किया गया है क्योंकि बीते समय में जन्म प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया में कई अनियमितताएं सामने आई थीं. इससे पहले भी रजिस्ट्रार कार्यालय ने सरकारी और निजी अस्पतालों को चेतावनी दी थी कि वे क़ानून का पालन नहीं कर रहे हैं. 12 जून के नए निर्देश में ये साफ़ किया गया है कि जन्म के तुर...