गुंडा गर्दी पे लगेगा अब लगाम ,अदालत ने सिखाया सबक !जमिअतुल उलमा को बड़ी कामयाबी ,मुस्लिम नौजवान के घर से जब्त 2 6 लाख रूपये की वापसी की अदालती हुक्म

गुंडा गर्दी पे लगेगा अब लगाम ,अदालत ने सिखाया सबक !जमिअतुल  उलमा को बड़ी कामयाबी ,मुस्लिम नौजवान  के घर से जब्त  2 6 लाख रूपये की वापसी की अदालती हुक्म . 

    मुंबई  2 मई (प्रेस रिलीज़ )समाजी इन्साफ की लड़ाई लड़ने वाली संगठन जमिअतुल    उलेमा महाराष्ट्र (अरसद मदनी )को आज उस वक़्त एक बड़ी कामयाबी मिली जब वह दहशतगर्दी के आरोप में महाराष्ट्र के नान्देर शहर में एक मुश्तबा मुस्लिम नौजवानों की रहाइश गाह पर छापे के दौरान एन आई ए की जानिब से जब्त किये गए तकरीबन 2 6  लाख रूपये को उस नैजवान को वापस किये जाने का हुक्म एक विशेष अदालत ने जारी किया . मुंबई में अखबारात के नाम जारी किये गए अपने बयान में जमिअत के कानूनी सहयेता कमिटी के सरबराह गुलजार आजमी ने बताया के नांदेड शहर में रहाइश पर, 2 5  वर्षीय हाइली क्वालिफाइड (एम् बी ए )मुस्लिम युवा मोहम्मद जकिउद्दिन नेजामुद्दीन के आवास पर  - एन आई ए के दस्ता ने 2 3  अगस्त 2012 को  छापा मारा था ,  और उस दौरान उनहोंने जकिउद्दिन के घर  से , मोबाइल,लैपटॉप ,के अलावा 2 6 लाख रूपये भी जब्त किये थे , जो जकिउद्दिन के के पिता ने पिछले दिनों खानदानी जमीं को बेच कर हासिल की थी , और ये पैसे उनके खानदान के लोगों के बीच बंटने वाले थे , प्राप्त सूचना के मुताबिक़ ताफ्तिशी एजेंसियों ने जकिउद्दिन से विभिन दहशतगर्दी के मामलों के सम्बन्ध में पूछ - ताछ के बाद उसे क्लीन चीट देते हुए उसे रिहा कर दिया गया , लेकिन जाँच एजेंसियां जब्त किये गए रूपये को लेकर मुंबई आ गया था , जकिउद्दिन के खानदान ने दौराने कारवाई जांच एजेंसियों से दरखास्त की थु के जब्त किये रूपये और चाप का पंचनामा करें और उसमें रक़म की जब्ती का विवरण भी दर्ज करें ,जिसके बाद एन आई ए  के अफ्सारान ने पंचनामा में जहां विभिन चीजों का जिक्र किया वहीँ गवाहों की मौजूदगी में 2 6 लाख रूपये  की जिक्र भी किया , ककिउद्दिन से एन आई ए  की तफ्तीश और  फिर उसके मकान से एक बड़ी राशी की जब्ती को लेकर प्रदेश के मराठी और दुसरे अखबारों ने बहुत ही मनगढ़ंत खबरें प्रकाशित की थीं और उसमे कहा गया था के एन आई ए  की तरफ से एक दहशतगर्द के घर पर छापा के दौरान बहुत बड़ी रकम प्राप्त हुई है जो आतंकी कार्रवाइयों में इस्तेमाल होने वाली थीं . 26  लाख रूपये की जब्ती को लेकर और मुस्लिम खानदान को परीशान किये जाने के खेलाफ जमिअतुल उलेमा ने अदालत का दरवाजा खटखटाया और नामवर वकील एम् एस खान की मदद हासिल की , जिन्होंने एन आई ए के विशेष अदालत जज आई एस मेहता के रु ब रु जांच एजेंसियों की तरफ से की गई मुकम्मल कार्रवाई को गैर कानूनी बताते हुए जब्त की गई रकम की तफ्सीलात फराहम करते हुए अदालत को बताया के ये रक़म जकिउद्दिन के खानदान ने कानूनी तौर पर अपनी एक जयेदाद को बेच कर हासिल की थी और रकम उनके खानदान के बीच बंटने वाली थी अदालत ने एस सम्बन्ध में दस्तावेज के गहन जांच परताल करने के बाद एन आई ए  मुंबई को जब्त किये गए रूपये को जल्द से जल्द  जाकी के खानदान वालों को वापस करने का हुक्म जारी किया .(उर्दू दैनिक पिन्दार पटना दिनांक 03/05/2013 के पृष्ट 6 पर प्रकाशित समाचार से लिया गया है) www.biharbroadcasting.com 



Comments

Popular posts from this blog

"बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... ! जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !! वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... ! जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!"

Magar Momino pe Kushada hain rahen || Parashtish karen Shauq se Jis ki chahein