रघुराम राजन ने मंदी पर मोदी सरकार को किया सतर्क- पाँच बड़ी ख़बरें


  • 20 अगस्त 2019
रघुराम राजनइमेज कॉपीरइटAFP
भारतीय रिज़र्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने कहा है कि अर्थव्यवस्था में जारी मंदी बहुत चिंताजनक है और सरकार को ऊर्जा क्षेत्र और ग़ैर बैंकिंग वित्तीय क्षेत्रों की समस्याओं को तुरंत हल करना होगा.
उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्र में निवेश को बढ़ाने के लिए नए सुधारों की शुरुआत करनी होगी.
समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में रघुराम राजन ने कहा कि भारत में जिस तरह जीडीपी की गणना की गई है उस पर फिर से विचार करने की ज़रूरत है.
उन्होंने मोदी सरकार के पूर्व आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम के उस बयान का भी ज़िक्र किया जिसमें उन्होंने जीडीपी को बढ़ा-चढ़ा कर पेश किए जाने की बात कही थी और अपना अनुमान पेश किया था.
साल 2018-19 में विकास दर 6.8 प्रतिशत हो गई थी जो 2014-15 के बाद सबसे कम है. कई निजी विशेषज्ञों और सेंट्रल बैंक का अनुमान है कि इस साल भी विकास दर 7 प्रतिशत के सरकारी अनुमान से कम रहने वाली है.

एमएनएस ने थाणे में बंद बुलाया

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के मुखिया राज ठाकरे को आईएल एंड एफ़एस घपले में ईडी की ओर से नोटिस जारी किए जाने के ख़िलाफ़ पार्टी ने बंद का आह्वान किया है.
एमएनएस नेता संदीप देशपांडे ने कहा कि बंद पूरी मुंबई में नहीं बुलाया गया है लेकिन पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक राज ठाकरे के समर्थन में ईडी दफ़्तर जाएंगे.
ईडी के नोटिस में कहा गया है कि राज ठाकरे को 22 अगस्त को जांच अधिकारी के सामने पेश होना है.
एमएनएस ने मुंबई के लोगों के लिए एक एडवाइज़री जारी करते हुए कहा है कि 'जब तक बहुत ज़रूरी न हो गुरुवार को घरों से न निकलें.'
संदीप देशपांडे ने कहा कि 'गुरुवार को अगर पार्टी कार्यकर्ताओं की भावनाएं भड़कती हैं तो इसके लिए पार्टी ज़िम्मेदार नहीं होगी.'

राज्यसभा के लिए मनमोहन सिंह, नीरज शेखर निर्विरोध निर्वाचित

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और नीरज शेखर राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुन लिए गए हैं.
86 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री सिंह पहली बार राजस्थान से राज्यसभा में पहुंचे हैं.
राजस्थान के 10 राज्यसभा सीटों में से नौ बीजेपी के पास है. लेकिन 200 सदस्यीय विधानसभा में अभी बहुमत कांग्रेस के पास है और बीजेपी के पास केवल 72 सीटें हैं, लिहाजा पार्टी ने इस उपचुनाव में अपने प्रत्याशी नहीं उतारे.
उधर पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर भी उत्तर प्रदेश से बीजेपी के टिकट पर राज्यसभा पहुंच गए हैं.
यह उपचुनाव ख़ुद नीरज शेखर के इस्तीफ़े से खाली हुई राज्यसभा की सीट के लिए कराया गया था.
नीरज शेखर इससे पहले समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद थे लेकिन वे इससे इस्तीफ़ा देकर बीजेपी में शामिल हो गए थे.

दिल्ली में यमुना ख़तरे के स्तर से ऊपर

सोमवार को दिल्ली में यमुना नदी में जलस्तर ख़तरे के निशान के ऊपर पहुंच गया.
यमुना में ख़तरे का निशान 205.33 मीटर है जबकि जल स्तर, 205.34 मीटर तक पहुंच गया.
इससे पहले रविवार को हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से आठ लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा गया था.
इसके बाद दिल्ली सरकार ने बाढ़ की चेतावनी जारी की थी और निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को वहां से सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कहा था. साथ ही लोहे के पुल पर यातायात को भी बंद कर दिया गया.

अमरीका ने किया क्रूज़ मिसाइल का परीक्षण

अमरीका ने बताया है कि उसने हाल ही में एक नई मध्यम दूरी की क्रूज़ मिसाइल का सफल परीक्षण किया है.
रूस के साथ की गई आईएनएफ़ संधि से बाहर आने के बाद अमरीका का यह पहला ऐसा कदम है.
आईएनएफ़ संधि पर दोनों देशों ने तीन दशक पहले हस्ताक्षर किया था ताकि यूरोप को परमाणु हथियार मुक्त किया जा सके.
यह संधि परमाणु हथियार ले जा सकने वाले इस तरह के हथियारों के परीक्षण और उत्पादन पर रोक लगाती थी.
विश्लेषकों का कहना है कि इससे अमरीका और रूस के बीच हथियारों की नई होड़ शुरू हो जाएगी !
NEWS  Source 

Comments

Popular posts from this blog

"बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... ! जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !! वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... ! जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!"

Department of Education Directory