कश्मीर पर पाकिस्तान के कंधे पर तुर्की ने रखा हाथ - पाँच बड़ी ख़बरें



पाकिस्तानइमेज कॉपीरइटGETTY IMAGES

जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी किए जाने को लेकर पाकिस्तान के भीतर काफ़ी हलचल है. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने इस मुद्दे पर तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन से बात की और उन्होंने दावा किया कि तुर्की इस मामले में पाकिस्तान के साथ है.
पाकिस्तानी मीडिया में यह ख़बर प्रमुखता से छपी है कि तुर्की ने कश्मीर पर पाकिस्तान का साथ देने के लिए आश्वस्त किया है.
भारत ने सोमवार को राष्ट्रपति के आदेश से संसद में जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी करने की घोषणा की थी. तुर्की ने पाकिस्तान से कहा है कि वो वर्तमान हालात में पाकिस्तान के साथ है. कश्मीर मसले पर तुर्की पहले भी पाकिस्तान का साथ देता रहा है.
इस मसले पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने सोमवार को मलेशिया के प्रधानमंत्री महातिर बिन मोहम्मद से भी बात की. पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र के अलावा कई देशों से इस मामले में समर्थन हासिल करने की कोशिश कर रहा है.
कश्मीर के ताजा घटनाक्रम पर पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरस को भी पत्र लिखा है और मांग की है कि यूएन इस पर तत्काल नोटिस ले. पाकिस्तान ने यूएन से कहा है कि वो भारत प्रशासित कश्मीर में एक फैक्ट फाइडिंग टीम भेजे और वहां के हालात को देखे.
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इस मामले में बयान जारी किया है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह मोहम्मद क़ुरैशी ने कहा कि यूएन की टीम भारत प्रशासित कश्मीर में मानवाधिकारों की स्थिति पर एक रिपोर्ट जारी करे.


कुलदीप सिंहइमेज कॉपीरइटGETTY IMAGES

उन्नाव रेप पीड़िता एम्स में भर्ती

19 साल की उन्नाव रेप पीड़िता को सोमवार की रात इलाज के लिए लखनऊ से एयरलिफ़्ट कर दिल्ली के एम्स अस्पताल में शिफ्ट गया किया है.
एम्स के एक डॉक्टर के अनुसार पीड़िता की हालत नाजुक है और उसके इलाज की पूरी व्यवस्था की गई है. सोमवार को ही सुप्रीम कोर्ट ने पीड़िता को एयरलिफ़्ट कर दिल्ली लाने का आदेश दिया था.
पिछले हफ़्ते उन्नाव रेप पीड़िता की कार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी जिसमें वो गंभीर रूप से ज़ख़्मी हो गई थी. इसमें पीड़िता के दो रिश्तेदारों की मौत हो गई थी. उन्नाव रेप पीड़िता के मुख्य अभियुक्त बीजेपी के निष्कासित विधायक हैं.


सत्यपाल मलिकइमेज कॉपीरइटGETTY IMAGES

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा की समीक्षा

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने श्रीनगर में भारतीय सेना के नॉर्दन कमांड चीफ़ के साथ प्रदेश की सुरक्षा हालात की समीक्षा की है.
सोमवार की रात मलिक ने सुरक्षा हालात की समीक्षा की और कहा कि किसी भी हालात से निपटने के लिए अभी सतर्कता ज़रूरी है. अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी बनाए जाने के बाद से जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों की भारी तैनाती की गई है और कई इलाक़ों में कर्फ़्यू के साथ धारा 144 लागू है.


अयोध्याइमेज कॉपीरइटGETTY IMAGES

राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद की सुनवाई आज से शुरू

राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट मंगलवार से रोजाना सुनवाई करेगा. मध्यस्थता के ज़रिए विवाद का कोई हल निकालने का प्रयास असफल होने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट ने मामले की रोजाना सुनवाई करने का फ़ैसला किया है.
मुख्य न्यायधीश जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पाँच सदस्यीय संवैधानिक पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी. इस संवैधानिक पीठ में जस्टिस एस. ए. बोबडे, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एसए नजीर भी शामिल हैं.


मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फ़तह अल सीसीइमेज कॉपीरइटGETTY IMAGES

मिस्र में धमाका, 20 की मौत

मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फ़तह अल सीसी ने बताया है कि कायरा में हुए धमाके में कम से कम 20 लोग मारे गए हैं. उन्होंने इसे चरमपंथी हमला बताया है. इसके उलट प्रशासन ने इस धमाके के पीछे एक ट्रैफिक एक्सिडेंट को वजह बताया था.
प्रशासन ने कहा था कि एक तेज़ रफ्तार कार उल्टी दिशा में चली आ रही थी जिससे वह तीन अन्य गाड़ियों से टकरा गई. अब देश के आंतरिक मामलों के मंत्री ने बताया है कि इस कार में विस्फोटक भरे हुए थे.
मिस्र के लोग सरकार से इसकी असली वजह पूछ रहे हैं. वहीं इस विस्फोट की एक चश्दीद ने बताया, ''वहां ज़ोरदार धमाके की आवाज़ आई. वह कार की टक्कर से ज़्यादा बड़ी आवाज़ थी. उस कार में ज़रूर कुछ विस्फोटक भरे थे. इतना ही नहीं वहां आसपास की इमारतों में भी विस्फोट का झटका महसूस हुआ.''
https://www.bbc.com/hindi/india-49245764

Comments

Popular posts from this blog

"बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... ! जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !! वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... ! जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!"

Department of Education Directory