BSEB 10 Th Result-2020 || Bihar Matric Result|| क्लिक कर पढ़ें

bseb 10th result: टॉपरों की लिस्ट में बरती जा रही है सतर्कता, इसलिए बिहार मैट्रिक 2020 रिजल्ट जारी होने में देरी

| Updated: 20 May 2020, 04:17:00 PM

बताया जा रहा है कि bseb result 2020 10th के टॉपर की लिस्ट की तीन बार जांच की जा रही है। बोर्ड जब पूरी तरह से टॉपरों को लेकर आश्वस्त हो जाएगा तभी bseb result 2020 जारी किया जाएगा।

navbharat-times
bihar board 10th result का सभी को बेसब्री से इंतजार।
   

पटना
बिहार स्कूल परीक्षा समिति (BSEB) 10वीं के रिजल्ट का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ये तो सभी जानते हैं कि कोरोना वायरस की वजह से bseb result 2020 10th जारी में होने इस साल ज्यादा वक्त लग रहे हैं, लेकिन इसकी एक और वजह बताई जा रही है। पिछले कुछ साल में bihar board result के टॉपरों पर सवाल उठते रहे हैं। इस वजह से इस बार टॉपरों की लिस्ट तैयार करने में काफी सतर्कता बरती जा रही है।

बताया जा रहा है कि bseb result 2020 10th के टॉपर की लिस्ट की तीन बार जांच की जा रही है। बोर्ड जब पूरी तरह से टॉपरों को लेकर आश्वस्त हो जाएगा तभी bseb result 2020 जारी किया जाएगा।

बिहार बोर्ड टॉपरों की स्क्रूटिनी के लिए दो अतिरिक्त स्तरीय प्रणाली अपना रहा है। टॉपरों की जांच के लिए विषय के विशेषज्ञों की एक कमिटी का गठन किया गया है। पहली बार में परीक्षा कॉपी मूल्यांकन होने के बाद अगर कोई छात्र या छात्रा के कूल मॉर्क्स ऐड करने पर वह टॉपर की लिस्ट में आ रहा है तो उसकी कॉपी को अलग कर लिया गया है। इसके बाद इनकी कॉपी का कमिटी के सदस्य दोबारा मूल्यांकन कर रहे हैं। इसके बाद उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। इंटरव्यू में कमिटी के लोग आश्वस्त हो जाते हैं तब टॉपर की लिस्ट फाइनल मानी जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

"बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... ! जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !! वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... ! जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!"

Department of Education Directory