Skip to main content

भारत में चीनी सैनिक ?

 

चीन के सैनिक सीमा पर भारत के गाँव में घुसे - प्रेस रिव्यू

सेना की गाड़ियां
इमेज कैप्शन,

सांकेतिक तस्वीर

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक ख़बर के अनुसार भारत-चीन सीमा पर चीनी सैनिक दो गाड़ियों में बैठ सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में घुस आए थे.

अख़बार ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है कि ये घटना लेह से 135 किलोमीटर पूर्व में मौजूद न्योमा एरिया के चानतांग गांव की है. स्थानीय लोगों ने रविवार को इसका वीडियो शेयर किया.

टाइम्स ऑफ़ इंडिया का कहना है इस मामले पर ज़्यादा जानकारी लेने के लिए उन्होंने आईटीबीपी सुरक्षाबल से संपर्क साधा था लेकिन उन्होंने बात करने से मना कर दिया.

वेबसाइट का कहना है कि गांव के निवासियों के बनाए वीडियो के अनुसार दो गाड़ियों में भरे चीनी सैनिकों का एक समूह सीमा पर भारतीय क्षेत्र में आ गया था.

अख़बार कहता है कि ये लोग सादे लिबास में थे और स्थानीय चरवाहों को अपने पशु वहां चराने से मना कर रहे थे. लेकिन स्थानीय निवासियों के विरोध के कारण उन्हें वहां से जाना पड़ा.

ख़बर के अनुसार कुछ दिन पहले गांव के लोगों ने सीमा सुरक्षाबलों को इसकी जानकारी दी.

इस ख़बर को आउटलुक की वेबसाइट ने भी जगह दी है. वेबसाइट का कहना है कि गाड़ी में आए लोग चीनी नागरिक थे जिनमें से कुछ सैनिक भी हो सकते हैं.

न्योमा के काउंसिलर के हवाले से वेबसाइट ने कहा है कि ये घटना कथित तौर पर चार-पांच दिन पहले की है.

ऐसी दिखेगी बुलेट ट्रेन, जापानी दूतावास ने जारी की तस्वीरें

बुलेट ट्रेन

भारत में मौजूद जापानी दूतावास ने मुंबई अहमदाबाद के बीच चलने वाली पहली बुलेट ट्रेन की तस्वीरें जारी कर दी हैं.

लाइवमिंट के अनुसार ई5 सिरीज़ शिन्कासेन नाम की इस ट्रेन को जापान की बुलेट ट्रेन कहा जाता है. मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट के लिए इसी में थोड़ा बदलाव कर इस्तेमाल किया जाएगा.

ये ट्रेन 320 किलोमीटर प्रति घंटे की औसत स्पीड से चलती है और अधिकतम 350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार ले सकती है.

बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को साल 2023 तक ख़त्म करने की योजना बनाई गई है और इसके लिए 508 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बनेगी.

इस ट्रेन के ज़रिए मुंबई से अहमदाबाद तक की दूरी केवल दो घंटे में तय की जा सकेगी.

विवाह

जबरन र्मांतरण को लेकर हिमाचल सरकार ने लागू किया क़ानून

भाजपा शासन वाली हिमाचल प्रदेश सरकार ने जबरन या बहला फुसलाकर धर्मांतरण के 'उद्देश्य' के शादी के ख़िलाफ़ एक कठोर क़ानून लागू कर दिया है. इसके तहत क़ानून का उल्लंघन करने वाले को सात साल की सज़ा का प्रावधान है.

अख़बार जनसत्ता के पहले पन्ने पर छपी एक ख़बर के अनुसार हिमाचल विधानसभा ने साल भर पहले इस क़ानून को पास कर दिया था लेकिन गृह विभाग ने शुक्रवार को इसे नोटिफ़ाई किया.

अख़बार के अनुसार ये क़ानून साल 2006 के उस क़ानून की जगह लेगा जिसे विधानसभा ने निरस्त कर दिया था.

बीते महीने उत्तर प्रदेश सलकार ने जबरन या धोखे से किए गए धर्मांतरण के ख़िलाफ़ एक अध्यादेश को अधिसूचित किया था. इसके तहत 10 साल तक की कैद और 50,000 रूपये तक के जुर्माने का प्रावधान किया गया था.

अख़बार कहता है कि भाजपा के शासन वाले अन्य राज्य भी इसी तरह के क़ानून लाने पर विचार कर रहे हैं.

छोड़िए YouTube पोस्ट, 1
वीडियो कैप्शनचेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट YouTube समाप्त, 1

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट को कर भारत में बढ़ी चिंता

ब्रिटेन समेत दुनिया के कुछ देशों में कोरोना वायरस के एक नया वेरिएंट सामने आया है जो अधिक संक्रामक बताया जा रहा है.

बिज़नेस स्टैंडर्ड में छपी एक ख़बर के मुताबिक़ स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को इसके मद्देनज़र आपात बैठक बुलाई है.

मंत्रालय का कहना है कि इस बैठक में भारत के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रतिनिधि डॉक्टर रॉडरिको एच ओर्फिन भी शामिल होंगे.

बीते कुछ सप्ताह में कोरोना वायरस के एक नए म्यूटेटेड वेरिएंट के कारण ब्रिटेन में संक्रमण के मामलों में तेज़ी देखी गई है.

वायरस को फैलने से रोकने के लिए ब्रिटेन में सरकार ने शनिवार को पूर्वी और दक्षिण पूर्वी इंग्लैंड के कुछ इलाक़ों समेत लंदन में कड़े प्रतिबंध लागू किए हैं.

बोरिस जॉनसन

टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक़ इस वेरिएंट से संक्रमण के मामले इंग्लैंड के अलावा नीदरलैंड्स, ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क और दक्षिण अफ्रीका में भी दर्ज किए गए हैं.

बेल्जियम और नीदरलैंड्स ने ब्रिटेन के लिए अपनी सभी यात्री उड़ानों को फिलहाल रोक दी हैं.

ब्रितानी प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि वायरस का ये नया वेरिएंट कोविड-19 बीमारी का कारण बनता है और 70 फीसदी अधिक संक्रामक हो सकता है.

उनका कहना है कि इस नए वेरिएंट के कारण अस्पतालों में मरीज़ों की संख्या तेज़ी से बढ़ रही है, हालांकि इससे अधिक मौतें नहीं हो रहीं.

https://www.bbc.com/hindi/india-55390818

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Comments

Popular posts from this blog

"बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... ! जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !! वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... ! जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!"

Department of Education Directory