#DelhiViolence ! #दिल्ली_हिंसा: अशोक नगर में मस्जिद की मीनार पर किसने लगाए झंडे - ग्राउंड रिपोर्ट


मस्जिद
Image captionहमले के बाद अशोक नगर की मस्जिद

सफ़ेद और हरे रंग से पुती मस्जिद के सामने दर्जनों लोगों की भीड़ जमा है. इस मस्जिद का सामने वाला हिस्सा जला दिया गया है.
बुधवार सुबह जब बीबीसी ने अशोक नगर की गली नंबर पाँच के पास बड़ी मस्जिद के बाहर मौजूद युवकों से बात करने की कोशिश की तो उनकी प्रतिक्रिया में आक्रोश साफ़ दिख रहा था.



मस्जिद में तोड़-फोड़ और आगज़नी से इनकार का सच

हम उनके पीछे-पीछे चलकर मस्जिद के अंदर गए. अंदर फ़र्श पर अधजली क़ालीनें नज़र आईं. इधर-उधर टोपियां भी बिखरी पड़ी थीं.
जिस जगह इमाम खड़े होते हैं, वो जलकर पूरी तरह से काली हो चुकी है.

मस्जिद के अंदर का दृश्य
Image captionमस्जिद के अंदर का हाल

ये वही मस्जिद है जिसे लेकर मंगलवार को ख़बरें आईं थीं कि हमलावर भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने यहां मीनार पर तिरंगा और भगवा झंडा फहरा दिया था.
इसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, जिसके बाद दिल्ली पुलिस का बयान आया था कि अशोक नगर में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है.
मगर जब हम यहां पहुंचे तो मस्जिद की मीनार पर तिरंगा और भगवा झंडा लगा हुआ पाया.
मस्जिद के बाहर जुटे लोगों ने बताया कि मंगलवार को इलाक़े में घुस आई भीड़ ने यह सब किया है.

मस्जिद की मीनार पर झंडे
Image captionमस्जिद की मीनार पर लगाए गए झंडे

'बाहर से आए थे लोग'

मस्जिद के अंदर मौजूद आबिद सिद्दीक़ी नाम के शख़्स ने दावा किया कि रात को पुलिस मस्जिद के इमाम को उठाकर ले गई थी. हालांकि इस बारे में पुख़्ता तौर पर नहीं कहा जा सकता है. मस्जिद के इमाम से बात नहीं हो सकी है.
जब हम यहां पहुंचे तो पास ही में एक पुलिस की गाड़ी खड़ी थी जो कुछ देर बाद मौक़े से चली गई.
मस्जिद को पहुंचाए गए नुक़सान से आहत रियाज़ सिद्दीक़ी नाम के शख़्स कहते हैं, "आख़िर लोगों को ऐसा करके क्या हासिल होता है?"

मस्जिद

हम इस इलाक़े के हिंदुओं से भी बात की. इन लोगों का कहना था कि ये मस्जिद यहां कई सालों से है. उनका कहना था कि इस मस्जिद को नुक़सान पहुंचाने वाले लोग बाहर से आए थे.
स्थानीय हिंदुओं का कहना था कि अगर वे बाहर से आए लोगों को रोकने की कोशिश करते तो शायद वे भी मारे जाते.
इस घटना की गंभीरता और माहौल की संवेदनशीलता को देखते हुए कुछ ऐसे दृश्य और मौक़े पर मौजूद लोगों के बयान हटा दिए गए हैं जिनसे भावनाएँ भड़क सकती थीं. ऐसा बीबीसी की संपादकीय नीतियों के अनुरूप किया गया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)


बुधवार सुबह जब बीबीसी ने अशोक नगर की गली नंबर पाँच के पास बड़ी मस्जिद के बाहर मौजूद युवकों से बात करने की कोशिश की तो उनकी प्रतिक्रिया में आक्रोश साफ़ दिख रहा था.
ये वही मस्जिद है जिसे लेकर मंगलवार को ख़बरें आईं थीं कि हमलावर भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने यहां मीनार पर तिरंगा और भगवा झंडा फहरा दिया था.
वीडियो: फैसल मोहम्मद अली/प्रीतम रॉय/शुभम कौल
नीचे के लिंक पर क्लिक कर देखें पूरा वीडियो
https://www.bbc.com/hindi/media-51641805#share-tools

Comments

Popular posts from this blog

"बक्श देता है 'खुदा' उनको, ... ! जिनकी 'किस्मत' ख़राब होती है ... !! वो हरगिज नहीं 'बक्शे' जाते है, ... ! जिनकी 'नियत' खराब होती है... !!"

Department of Education Directory