Posts

Showing posts with the label #Bihar आज की प्रमुख खबरें

बिहार में काबा ? जो बा सो सामने बा

Image
 

बिहारः छेड़खानी के बाद युवती को जलाकर मारने का आरोप, अभियुक्त फ़रार

Image
  सीटू तिवारी पटना से, बीबीसी हिंदी के लिए 15 नवंबर की शाम को बिहार की दो महिलाओं के घर लोग जुटने शुरू हो गए थे. लोगों के साथ साथ स्थानीय मीडिया का आना-जाना भी इन दो घरों में लगातार लगा रहा. लेकिन इन दो औरतों के घर इस जमावड़े की वजह अलग थी. एक के घर जश्न था तो दूसरे के घर मातम. पहली महिला हैं, रेणु देवी जो बिहार की पहली महिला उपमुख्यमंत्री बनी हैं. वहीं उनके बेतिया स्थित पैतृक घर से तक़रीबन 190 किलोमीटर दूर वैशाली की अरमिदा (नाम बदला हुआ) का 'जला हुआ' मृत शव उसके आंगन में पड़ा है. ये 'जला हुआ शव' राज्य में बढ़ती महिला हिंसा के बढ़ते मामलों की एक और तस्वीर है. जली हुई अरमिदा ने ज़िंदगी जीने के लिए 17 दिन लड़ाई की, लेकिन 15 नवंबर को बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पटना मेडिकल कॉलेज ऐंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) में उन्होंने दम तोड़ दिया. विज्ञापन 5,000 रुपयों के लिए मज़दूर को 'ज़िंदा जलाया'? बदायूं की बहनें: छह साल लंबा मुक़दमा, बलात्कार और हत्या के आरोप हटे इमेज स्रोत, GETTY IMAGES कौन है अरमिदा? 20 साल की अरमिदा को 30 अक्तूबर को जला दिया गया था. उस शाम क़रीब 5 बजे अरमिदा घ

#Bihar AssemblyElection2020_Winner

Image
  बिहार चुनाव: जीते हुए विधायकों की पूरी लिस्ट यहां पर देखें 11 नवंबर 2020, 17:27 IST इमेज स्रोत, ANI सत्रहवीं बिहार विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए उम्मीदवारों की औपचारिक घोषणा कर दी गई है. 243 सदस्यों की विधानसभा में 75 सीटों के साथ राष्ट्रीय जनता दल सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. आरजेडी के बाद 74 सीटों के साथ भाजपा दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है. सत्तारूढ़ गठबंधन का नेतृत्व कर रहे नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड के खाते में 43 सीटें आई हैं. विज्ञापन इनके अलावा महागठबंधन की साझीदार पार्टी कांग्रेस के 19 उम्मीदवार जीते हैं तो भाकपा (माले) के 12 प्रत्याशी चुने गए हैं. छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें और ये भी पढ़ें बिहार चुनाव: 1951 से लेकर 2015 तक कैसे रहे नतीजे बिहार विधानसभा चुनाव: तेजस्वी, नीतीश, बीजेपी और कांग्रेस के लिए आज फ़ैसले का दिन बिहार चुनाव: चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा की आख़िरी मुहिम कन्हैया कुमार ने क्या उमर ख़ालिद के मामले में चुप्पी साध रखी है- BBC EXCLUSIVE समाप्त इमेज स्रोत, RESULTS.ECI.GOV.IN आइए एक नज़र डालते हैं 17वीं बिहार विधानसभा के लिए चुने गए सदस्यों पर. कहलगाँव