Posts

Showing posts with the label #Corona Virus Bihar

Bihar के चार जिलों में आज से घर-घर जा कर होगी संभावित #Corona संक्रमितों की जांच ?

Image
Sanjay Kumar Jha ✔ @SanjayJhaBihar बिहार स्वास्थ्य विभाग की टीम आज 16 अप्रैल से राज्य के 4 जिलों सीवान, बेगूसराय, नवादा और नालंदा में घर-घर जाकर # कोरोना के संभावित संक्रमितों की स्क्रीनिंग करेगी। प्रक्रिया दो चरणों में अगले 8 दिनों में पूरी की जाएगी। # BiharFightsCorona # StayHome @ NitishKumar @ mangalpandeybjp 80 10:38 AM - Apr 16, 2020 Twitter Ads info and privacy See Sanjay Kumar Jha's other Tweets https://twitter.com/SanjayJhaBihar

#CoronaVirus:- पॉल्ट्री मुर्गी को लेकर बिहार के कुछ अखबार कैसे मिर्च मसाला लगा कर अफवाह फैलाये थे ? बात बेबुनियाद साबित हुई , Bihar Health Department ने खंडन कर सच लाया सामने ।।

Image
12 अप्रैल 2020 को कुछ अख़बारों में छपा है की स्वास्थ्य विभाग द्वारा पोल्ट्री मुर्गी की जाँच में कोरोना वायरस पाया गया - यह फ़र्ज़ी खबर है और राज्य स्वास्थ्य समिति इसका खंडन करती है और आगाह करती है की तथ्यों को जाँच के उपरांत ही खबर छापी जाए। # BiharHealthDept # IndiaFightsCorona 17 8:23 PM - Apr 15, 2020 Twitter Ads info and privacy See Bihar Health Dept's other Tweets https://twitter.com/BiharHealthDept

#Corona_virus | बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के 14 लोगों को बधाई दी है आइए पता करते हैं क्यों ?

Image

#CoronaVirus #Bihar - एक आवश्यक सूचना ! वैसे #राशन_कार्डधारी क्या करेंगे जिनका #आधारसंख्या #राशन_कार्ड #डेटा"_बेस में उपलब्ध नहीं है ?

Image
वे अपने घर से ही मोबाइल द्वारा #Aadhar आधार संख्या आपदा प्रबंधन विभाग के वेबसाइट  http://aapda.bih.nic.in/fooddbt के माध्यम से दे सकते हैं ।

Bihar के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह ।

लॉक डाउन की अवधि की किराए से मुक्ति के लिए :- #Bihar के #मुख्यमंत्री_नीतीश_कुमार से आग्रह है कि पटना समेत राज्य के सभी #प्राइवेट और #सरकारी #हॉस्टल और #लॉज में रहने वाले #छात्र - #छात्राओं और किराए में रहने वाले आम लोगों के किराए की माफी के लिए आदेश निकालने चाहिए ।

*मुख्यमंत्रीनीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई उच्च-स्तरीय बैठक में -*👉🏻 *_प्रदेश सरकार ने यह किया तय_* _*1*. सभी जिलों में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा।

👉🏻 *_प्रदेश सरकार ने यह किया तय_* _*1*. सभी जिलों में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन रहेगा। जिलों के दो वर्ग होंगे। ए वर्ग में वे जिले होंगे जहां 14 अप्रैल तक एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिला है। वर्ग बी में वह जिलेे होंगे जहां पॉजिटिव केस मिल चुके हैं या 14 अप्रैल तक और मिलने की आशंका है।_ _ए वर्ग वाले जिलों में कुछ रियायतें दी जाएंगी।_ _बी वर्ग वाले जिलों में प्रतिबंध पूरी तरह से जारी रहेगा।_ _*2*. जिलों में चिह्नित किए गए हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों में किसी भी तरह का मूवमेंट पूरी तरह से प्रतिबंधित होगा। यहां प्रशासन राशन और अन्य जरूरी सामान की व्यवस्था करेगा।_ _*3*. 30 अप्रैल तक प्रदेश में कहीं भी पांच से अधिक लोगों के जमा होने पर प्रतिबंध रहेेगा और धारा 144 लागू रहेगी।_ _*4*. 31 मई तक पूरे प्रदेश में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा और सोशल डिस्टेंसिंग की नीति भी इसी तारीख तक लागू रहेगी।__ _*6*. वर्ग बी के जिलों की सीमाएं सील रहेंगी और सामान का परिवहन भी जिलों की सीमा के अंदर नहीं होगा। वर्ग ए के जिलों में जिलाधिकारी की अनुमति से परिवहन में रियायत दी जा सकती है। वर्ग

बिहार: कोरोना वार्ड में महिला के साथ दुष्कर्म का आरोप, क्या है मामला

Image
सीटू तिवारी पटना से, बीबीसी हिंदी के लिए इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES Image caption सांकेतिक तस्वीर भारत में कोरोनावायरस के मामले 8356 कुल मामले 716 जो स्वस्थ हुए 273 मौतें स्रोतः स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय 14: 18 IST को अपडेट किया गया "अगर हम सोए तो डॉक्टरवा (डॉक्टर) आ जाएगा." बिहार के गया ज़िले के रौशनगंज थाने के धर्मेन्द्र चौधरी की पत्नी अस्पताल से दो अप्रैल को लौटीं और 6 अप्रैल की सुबह साढ़े आठ बजे तक यानी अपनी मौत तक यहीं रटती रहीं. धर्मेन्द्र का आरोप है कि गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज में उनकी पत्नी के साथ दुष्कर्म हुआ. स्थानीय मीडिया की सुर्खियों में बना ये मामला बहुत महत्वपूर्ण और मुश्किल बन गया है. वजह ये कि धर्मेन्द्र और उनके परिवार ने धर्मेन्द्र चौधरी की पत्नी की मृत्यु के बाद ये आरोप लगाया है. इमेज कॉपीरइट SEETU TIWARI 25 को लुधियाना से लौटी थी पीड़िता धर्मेन्द्र चौधरी ल

Coronavirus in Bihar: 16 साल की लड़की समेत 3 और कोरोना पॉजिटिव...

Image
Coronavirus in Bihar: 16 साल की लड़की समेत 3 और कोरोना पॉजिटिव, बिहार में संक्रमितों की संख्या हुई 64   बिहार   Reported by  Manish Kumar , Edited by  Rahul Singh बिहार (Coronavirus in Bihar) में शनिवार को तीन नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 64 हो गई है. राज्य के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. Updated : April 12, 2020 07:47 IST बिहार में अब तक 64 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. (फाइल फोटो) खास बातें बिहार में कोरोना के तीन नए मामले राज्य में संक्रमितों की संख्या हुई 64 16 साल की लड़की भी कोरोना पॉजिटिव पटना:  भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. देश में संक्रमितों की संख्या साढ़े सात हजार के पार हो गई है. अब तक 242 मरीजों की मौत हो चुकी है. देश के सभी राज्यों से इसके मरीज सामने आ रहे हैं. बिहार (Coronavirus in Bihar) की बात करें तो वहां शनिवार को तीन नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 64 हो गई है. राज्य के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने ट्वीट