Posts

Showing posts with the label #Corona&Pakistan

#Corona ! पूरे पाकिस्तान में LockDown नहीं किया जा सकता (इमरान खान )

Image
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने कहा है कि पूरे पाकिस्तान में लॉकडाउन लागू नहीं किया जा सकता है. जंग अख़बार के अनुसार शुक्रवार को पत्रकारों से बात करते हुए इमरान ख़ान ने कहा कि 22 करोड़ लोगों को बंद नहीं किया जा सकता है. null और ये भी पढ़ें कोरोना वायरस संक्रमण टी-20 मैच नहीं है: इमरान ख़ान पाकिस्तान के उर्दू अख़बारों में इस हफ़्ते जो छपा इमरान ख़ान को नोबेल पुरस्कार देने की मांग क्यों उठी? हाफ़िज़ सईद को क्यों हुई साढ़े 5 साल की सज़ा? null. इमरान का कहना था, ''कोई ये न समझे कि पाकिस्तान में कोरोना का ख़तरा नहीं है. लेकिन 22 करोड़ लोगों को बंद नहीं कर सकते, ये नामुमकिन चीज़ है. पाकिस्तान में एक तरफ़ कोरोना दूसरी तरफ़ भूख है. ख़ौफ़ है कि यहां लोग भूख से मर जाएंगे. सिर्फ़ उन्हीं जगहों पर पूरी तरह लॉकडाउन लागू किया गया है जहां भीड़ जमा होने की आशंका है.'' इमरान ने आम लोगों से पूरा एहतियात बरतने की अपील की और कहां कि 14 अप्रैल को इस पर दोबारा विचार विमर्श किया जाएगा कि आगे क्या क़दम उठाया जाए. https://www.bbc.com/hindi/international-521699

कोरोना वायरस से लड़ने में पाकिस्तान का मददगार बना इस्लामी क़ानून

Image
आयशा इम्तियाज़ बीबीसी ट्रैवल इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES पिछले दो हफ़्तों से पाकिस्तान के कराची शहर में किराने की दुकानों के बाहर एक चौंकाने वाला मंज़र देखने को मिल रहा है. दुकानों से सामान ख़रीदने के बाद ख़रीदार घर की ओर नहीं भागते. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बावजूद, उन्हें घर जाने की जल्दी नहीं होती. बल्कि, बहुत से पाकिस्तानी इन दुकानों के बाहर ठहरते हैं. और ऐसे लोगों की मदद करते हैं, जिनके पास न रहने का ठिकाना है और न खाने का कोई जुगाड़. ये ख़रीदार, इन मज़लूमों, ग़ुरबत के मारों को खाना, पैसा और दूसरी चीज़ें ख़ैरात में देते हैं. इस दरियादिली के बाद, दान देने वाले अक्सर ग़रीबों से गुज़ारिश करते हैं कि, "दुआ करो कि ये अज़ाब जल्द ख़त्म हो जाए." दुनिया के दूसरे मुल्कों की तरह, कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी का प्रकोप थामने के लिए पाकिस्तान में भी कई तरह की सख़्त पाबंदियां लगा दी गई हैं. पाकिस्तान में स्कूल बंद कर दिए गए हैं. सार्