Posts

Showing posts with the label #Imran_Pakistan_America_Trump_KashmirIssues

इमरान ख़ान बोले, नरेंद्र मोदी की यह आख़िरी 'ग़लती' होगी

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने गुरुवार को भारतीय प्रधानमंत्री को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर मोदी ने फिर से कोई ग़लती की तो यह उनकी आख़िरी ग़लती होगी. इमरान ख़ान ने पीएम मोदी के अलावा चीफ़ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल बिपिन रावत को भी निशाने पर लिया. गुरुवार को पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के मीरपुर में 'कश्मीर एकता दिवस' के अगले दिन बोलते हुए इमरान ख़ान ने कहा, ''नरेंद्र मोदी आपने कहा है कि भारत 11 दिनों में पाकिस्तान को फ़तह कर लेगा. लगता है कि आपने दुनिया का इतिहास पढ़ा नहीं है. लगता है कि आपकी डिग्री जाली थी. आपने जो यह घमंडी बयान दिया है उसी को देखते हुए मैं ज़रा आपको इतिहास में ले जाता हूं. किसी से इतिहास के बारे में आप जानकारी ले लो.'' पाकिस्तानी पीएम ने कहा, ''दुनिया की दो सबसे ताक़तवर फ़ौजें नेपोलियन की फ़ौज और हिटलर की फ़ौज ने रूस पर हमला कर दिया. उस वक़्त ये दुनिया की सब

इमरान से फिर बोले ट्रंप- कश्मीर पर पाकिस्तान की मदद को तैयारः पांच बड़ी ख़बरें

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट AFP GETTY दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फ़ोरम के दौरान अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की मुलाक़ात हुई है. इमरान ख़ान से मुलाक़ात के पहले मीडिया से रूबरू हुए ट्रंप ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को 'बहुत अच्छा दोस्त' बताया. ट्रंप ने कहा, "हम कश्मीर के बारे में और भारत-पाकिस्तान के बारे में क्या चल रहा है, इस बारे में बात कर रहे हैं... यदि हम मदद कर सके तो निश्चित रूप से मदद करेंगे. हम नज़र बनाए हुए हैं." वहीं इमरान ख़ान ने कहा कि पाकिस्तान को हमेशा ये उम्मीद रही है कि अमरीका मामले को सुलझाने में अपनी भूमिका अदा करेगा. उन्होंने कहा,"पाकिस्तान में हमारे लिए भारत एक बड़ा मुद्दा है और हम हमेशा ये उम्मीद करते हैं कि अमरीका इस मुद्दे के समाधान में अपनी भूमिका अदा करेगा, क्योंकि कोई दूसरा देश ऐसा नहीं कर सकता." null आपको ये भी रोचक लगेगा मस्जिद में पूरे विधि