Posts

Showing posts with the label #Siyachin_सियाचीन_IndianArmy_इंडियन_आर्मी

भारत की सीमा के अंदर चीन ने बसाया गाँव? || चीन ने हवाईपट्टी का निर्माण भी किया हैः बीजेपी सांसद ||

Image
  चीन और भारत के बीच अरुणाचल प्रदेश को लेकर क्या है ताज़ा विवाद? सलमान रावी बीबीसी संवाददाता इमेज स्रोत, DHRUBA JYOTI BARUAH/ISTOCK/GETTY IMAGES क्या चीन ने पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश में वास्तविक नियंत्रण रेखा यानी एलएसी से भारत की तरफ़ ताज़ा घुसपैठ की है और वहाँ एक गाँव भी बसा लिया है? इसी सवाल को लेकर राजनीतिक हलकों और मीडिया इन दिनों बहस चल रही है. कुछ न्यूज़ चैनेलों ने सैटेलाइट की तस्वीरों के हवाले से दावा किया है कि चीन ने अरुणाचल प्रदेश में भारत के नियंत्रण वाले इलाक़ों में पक्के घरों वाला एक गाँव बसाया है. भारत के विदेश मंत्रालय का कहना है कि वो इन ख़बरों पर नज़र बनाए हुए है. विज्ञापन जिस गाँव की बात मीडिया में हो रही है, वो अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सुबांसीरी ज़िले में 'सारी चू' नदी के तट पर बसाया गया है. जानकार मानते हैं कि ये इलाक़ा भारत और चीन की सेना के बीच बेहद हिंसक झड़पों का गवाह भी रहा है. छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें और ये भी पढ़ें नेपाल के विदेश मंत्री का भारत दौरा कितना महत्वपूर्ण है? पीएम मोदी के शी जिनपिंग से 18 बार मिलने पर बोले विदेश मंत्री जयशंकर-

चीन और पाकिस्तान की जुगलबंदी भारत के लिए कितना सरदर्द ?

Image
  सेनाध्यक्ष बोले, चीन और पाकिस्तान की जुगलबंदी को लेकर भारत सतर्क January 12, 2021   Duration: 3 min, 09 sec     10 second     10 second Advertisement सेनाध्यक्ष(Army Chief) मनोज मुकंद नरवणे ने कहा है कि लद्दाख (Ladakh) के भीतरी इलाकों से चीन के दस हजार सैनिकों की वापसी को तवज्जो देने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अग्रिम मोर्चों पर चीनी सैनिकों की तैनाती में कोई बदलाव नहीं आया है. सेनाध्यक्ष ने कहा कि भारत चीन (China) और पाकिस्तान (Pakistan) की मिलीभगत को लेकर सतर्क है, हमें दोनों से निपटना है, लिहाजा हम अपनी तैनाती और तैयारी में कोई कमी नहीं कर सकती. सेनाध्यक्ष ने कहा है कि सेंट्रल और ईस्टर्न कमांड सेक्टर में दोनों ओर के सैनिक आमने-सामने हैं, लेकिन वहां चीन ने सड़क, पुल का बड़ा बुनियादी ढांचा वहां खड़ा किया है. ताज़ातरीन   रवीश कुमार का प्राइम टाइम : महाराष्ट्र में कोरोना से 50 हजार मौतें, ज्यादातर गंभीर रोगों से थे ग्रस्त 5:04   मध्य प्रदेश में दुष्कर्म की जघन्य वारदातों से कानून-व्यवस्था पर उठे सवाल 3:06   देश में कोरोना से हुईं कुल मौतों में एक तिहाई महाराष्ट्र में, तादाद 50 हजार के प