Posts

Showing posts with the label BIG BREAKING NEWS

यूपी: एक साथ 25 स्कूलों में पढ़ाकर 1 करोड़ वेतन लेने का क्या है मामला

Image
समीरात्मज मिश्र बीबीसी हिंदी के लिए  पोस्ट को शेयर करें Facebook      पोस्ट को शेयर करें WhatsApp  पोस्ट को शेयर करें Messenger   कीजिए इमेज कॉपीरइट ASHOK SHARMA उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग में कथित तौर पर फ़र्जीवाड़ा करके 25 स्कूलों में एक साथ पढ़ाने वाली टीचर अनामिका शुक्ला को शनिवार को कासगंज में गिरफ़्तार कर लिया गया. अनामिका शुक्ला को बेसिक शिक्षा विभाग ने नोटिस भेजा था लेकिन नोटिस का जवाब देने के बजाय वो इस्तीफ़ा देने गई थीं जहां उन्हें नाटकीय ढंग से गिरफ़्तार कर लिया गया. पुलिस के मुताबिक़, बेसिक शिक्षा अधिकारी कासगंज की तहरीर पर मामला दर्ज करके शिक्षिका अनामिका शुक्ला को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि गिरफ़्तार अनामिका शुक्ला वही हैं जिन्होंने वास्तव में ये फ़र्ज़ीवाड़ा किया है या फिर फ़र्ज़ीवाड़ा करने वाली अनामिका शुक्ला कोई और हैं. कासगंज की बेसिक शिक्षा अधिकारी अंजलि अग्रवाल ने बीबीसी को बताया, "इस मामले की जानकारी आने के बाद हमने अनामिका शुक्ला नाम की इस टीचर को नोटिस भेजा था. शनिवार को उन्

विनोद दुआ पर बीजेपी प्रवक्ता ने एफ़आईआर दर्ज कराई

Image
 दुआ बोले- 'मेरा ट्रैक रिकॉर्ड सब के सामने'  पोस्ट को शेयर करें Facebook      पोस्ट को शेयर करें WhatsApp      पोस्ट को शेयर करें Messenger साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट FACEBOOK जाने-माने पत्रकार विनोद दुआ पर बीजेपी के प्रवक्ता नवीन कुमार की शिकायत पर दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच ने एफ़आईआर दर्ज किया है. बीजेपी प्रवक्ता ने विनोद दुआ पर यूट्यूब चैनल एचडब्लू न्यूज़ पर फ़ेक न्यूज़ की मार्केटिंग करने का आरोप लगाया है. यह एफ़आईआर चार जून को दिल्ली के लक्ष्मी नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है. बीजेपी प्रवक्ता ने उनके ऊपर आरोप लगाया है कि उन्होंने दिल्ली दंगों जैसे संवेदनशील मुद्दे पर सोच-समझकर अफ़वाह और ग़लत सूचना फैलाने का काम किया है. एफ़आईआर की कॉपी में कहा गया है कि कोरोना की वजह से पैदा हुए इस संकट काल में सोशल मीडिया के माध्यम से अफ़वाहें फैलाने और ग़लत सूचनाओं के देने से समाज में अलग-अलग समुदाओं के लोगों के बीच वैमन्यस और घृणा का भाव बढ़ रहा है. विनोद दुआ के ऊपर आईपीसी की धारा 290 (लोगों के बीच अशांति पैदा करना), 505 (समाज में अशांति पैदा करने वाला बयान दे

#CoronaVirus|| #Online_Classes & #Suicide | Click कर पढें पूरी रिपोर्ट

Image
दलित छात्रा ने ऑनलाइन क्लास नहीं कर पाने के चलते की 'आत्महत्या' इमरान क़ुरैशी बीबीसी हिंदी के लिए इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES कोविड-19 के संकट को देखते हुए देशभर के स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों में ऑनलाइन क्लासेज़ देखने को मिल रहे हैं. इस ऑनलाइन क्लासेज़ में शामिल नहीं हो पाने के चलते केरल में 14 साल की एक छात्रा ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या करने वाली छात्रा केरल के मालापुरम ज़िले के इरूमबिलियम पंचायत की गर्वनमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा थी. दलित कॉलोनी के अपने घर से 200 मीटर की दूरी पर छात्रा ने कथित तौर पर ख़ुद को आग लगा लिया. स्कूल के एक शिक्षक श्रीकांत पेरुमपेराविल ने बीबीसी हिंदी से कहा, "वह आठवीं कक्षा की बहुत अच्छी छात्रा थी. उसे नौवीं कक्षा में प्रमोट किया गया. हमने छात्रों और उनके माता-पिता को बताया था कि ऑनलाइन क्लासेज़ ट्रॉयल के तौर पर सात दिनों तक चलेगा. इसी बीच यह हादसा हो गया." छात्रा