Posts

Showing posts with the label BJP's reality

बीजेपी नेता सोनाली फोगाट ने मंडी अधिकारी की चप्पलों से की पिटाई।।कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए मनोहर लाल खट्टर सरकार पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने सवाल पूछा कि क्या हरियाणा के कर्मचारी बीजेपी नेताओं से अपमानित होने और थप्पड़-चप्पल खाने के लिए हैं

Image
बीजेपी नेता सोनाली फोगाट ने मंडी अधिकारी की चप्पलों से की पिटाई  इस पोस्ट को शेयर करें Facebook  पोस्ट को शेयर करें   पोस्ट को शेयर करें Messenger कीजिए इमेज कॉपीरइट TWITTER?RANDEEP SINGH SURJEWALA हरियाणा भारतीय जनता पार्टी की नेता सोनाली फोगाट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वो एक शख़्स की चप्पलों से पिटाई करती नज़र आ रही हैं.टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट ने पिछले साल राजनीति में क़दम रखा था और बीजेपी में शामिल हुईं थीं. उन्होंने हरियाणा विधानसभा चुनावों में आदमपुर सीट से कांग्रेस के कुलदीप बिश्नोई के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ा था. हालाँकि चुनावी अखाड़े में वह बिश्नोई से परास्त हो गईं थीं.वीडियो में पिट रहा शख़्स हिसार की एक अनाज मंडी में अधिकारी बताया जा रहा है. सोनाली अनाज मंडी किसानों की कुछ समस्याओं को लेकर वहाँ पहुँची थी. इमेज कॉपीराइट @rssurjewala @RSSURJEWALA वीडियो में दिख रहा है कि उनकी अधिकारी से बहस हुई और फिर वो अधिकारी की पिटाई करने लगीं. कर्मचारी को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि वो जो भी काम करने के लिए कह रही थीं, वो कर रहे थे. null और ये

#Puchh rahi hai Dunia #Bharat mein yah sab kis ki Marzi se ho raha hai ? Mamla Samne Aane k baad Modi Hukumat ne Wardaat mein Shamil Terrorist Type Logon k khilaaf Ab tak kya Actions liye ? Agar Hukumat khamosh rahti hai to Dunia apni Taraf se ees ghtna ka kya Matlab Nikale ?

Image

नया नारा ! ना मदद करेंगे , ना करने देंगे

Image

BJP सांसद का दावा, 40 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर करने के लिए देवेंद्र फडणवीस बने थे 80 घंटे के लिए सीएम

Image
कर्नाटक से सांसद अनंत हेगड़े अपने बयानों के लिए मशहूर हैं. इस बार उन्होंने महाराष्ट्र में हाल ही के दिनों में हुई राजनीति पर चौंकाने वाला बयान दे डाला है. उन्होंने दावा किया है कि महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस ने रात में जिस तरह एनसीपी नेता अजित पवार को मिलाकर सुबह राज्य में सरकार बनाई थी, उसके पीछे 40 हजार करोड़ रुपया था. उन्होंने कहा कि फडणवीस ने राज्य के खजाने से चालीस हजार करोड़ रुपया का निकाल कर केंद्र को दे दिया. बीजेपी सांसद ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस 80 घंटे सीएम रहे थे और इतने ही घंटे में उन्होंने यह काम किया. हेगड़े ने हुए कहा, 'आपको पता है कि हमारे आदमी 80 घंटे के लिए महाराष्ट्र में सीएम बना था. इसके बाद फडणवीस ने इस्तीफा दे दिया. उन्होंने यह ड्रामा क्यों किया था? क्या हमें पता नहीं था कि हमारे पास बहुमत नहीं है फिर भी वह मुख्यमंत्री बने. यह सवाल हर कोई पूछता है. मुख्यमंत्री के पास करीब 40 हजार करोड़ रुपये थे. अगर Congress-NCP और शिवसेना  सत्ता में आ जाते तो वे इन पैसों का गलत इस्तेमाल करते. यह सब केंद्र का पैसा था और इसका इस्तेमाल राज्य के विकास में नहीं होता. यह स

गले मे फंस गया मिर्ची । बंद आंखें खोलने वाली वीडियो , पूरा वीडियो जरूर देखें ।

Image