Posts

Showing posts with the label GDP Of India||GDP||Finance Minister Of India||Indian Economy

जीडीपी क्या होती है और आम जनता के लिए ये क्यों अहम है?

Image
निधि राय बीबीसी संवाददाता 31 अगस्त 2020 इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   इस पोस्ट को शेयर करें Twitter   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट HINDUSTAN TIMES सोमवार को सरकार मौजूदा वित्त वर्ष में अप्रैल-जून तिमाही के लिए जीडीपी के आँकड़े जारी करेगी. बीते कुछ वर्षों से भारत की अर्थव्यवस्था सुस्ती के दौर में बनी हुई है, लेकिन पिछली तिमाही के ये आँकड़े बीते कुछ दशकों के सबसे बुरे आँकड़े हो सकते हैं. ऐसा इसलिए है, क्योंकि इस साल अप्रैल से जून के दौरान पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया गया था ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके. खाने-पीने की चीज़ों और आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई को छोड़कर बाक़ी सभी आर्थिक गतिविधियाँ इस दौरान ठप रही हैं. आने वाले जीडीपी के आँकड़े हर किसी के लिए अहम हैं, क्योंकि भारत में कोविड-19 महामारी के फैलने के तुरंत बाद अर्थव्यवस्था में आई सुस्ती की यह पहली आधिकारिक स्वीकारोक्ति होगी. तो सबसे पहले यह समझते हैं कि जीडीपी के आँकड़े होते क्या हैं. null और ये भी पढ़ें भारत क