Posts

Showing posts with the label Hate politics BJP

केरल के मल्लापुरम में मेनका गांधी के ख़िलाफ़ केस दर्ज

Image
हथिनी की मौत: केरल के मल्लापुरम में मेनका गांधी के ख़िलाफ़ केस दर्ज- आज की बड़ी ख़बरें  पोस्ट को शेयर करें Facebook      पोस्ट को शेयर करें WhatsApp  पोस्ट को शेयर करें  कीजिए इमेज कॉपीरइट AFP केरल में एक गर्भवती हथिनी की मौत के मामले में आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में बीजेपी नेता मेनका गांधी के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कराया गया है. उन पर मल्लापुरम के लोगों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा है. क़रीब आधा दर्जन शिकायतों में से दो शिकायतकर्ताओं ने बीबीसी हिन्दी से कहा कि मल्लापुरम के बारे में उनका ग़लत बयान ज़िले में रहने वाले लोगों का अपमान है. यह बयान सिर्फ़ इसलिए दिया गया था क्योंकि केरल के इस ज़िले में मुसलमानों की आबादी ज़्यादा है. अधिवक्ता सुभाष चंद्रन केआर ने  बीबीसी  सहयोगी इमरान कु़रैशी  से कहा, ''उन्होंने मल्लापुरम के लोगों और मुसलमानों के ख़िलाफ़ दुश्मनी को बढ़ावा देने और ज़िले में सांप्रदायिक सद्भाव और शांति को बिगाड़ने के लिए पूर्वाग्रह से भरा काम किया है.'' सुप्रीम कोर्ट में वकालत करने वाले चंद्रन ने यह भी कहा कि मेनका गांधी मल्लापुरम ज़िला

गले मे फंस गया मिर्ची । बंद आंखें खोलने वाली वीडियो , पूरा वीडियो जरूर देखें ।

Image

Viral Video ! देखिये #Abhishar_Sharma साहब को ,नेताओं और चापलूस पत्रकारों चेहरे पर चढ़े नकाब को उठाते हिये !

Image

इलाहाबाद विश्वविद्यालय: अमित शाह को काला झंडा दिखाने वाली टॉपर छात्रा नेहा यादव निलंबित

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट FACEBOOK/NEHA BHU क़रीब एक साल पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को काले झंडे दिखाकर चर्चा में आईं इलाहाबाद विश्वविद्यालय की शोध छात्रा नेहा यादव को विश्वविद्यालय प्रशासन ने निलंबित कर दिया है. नेहा यादव पर अनुशासनहीनता के तमाम आरोप लगे हैं. इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर प्रोफ़ेसर रामसेवक दुबे ने बीबीसी को बताया कि नेहा यादव सिर्फ़ दो साल से ही यहां की छात्रा हैं लेकिन इस दौरान उनके ख़िलाफ़ अनुशासनहीनता की कई शिकायतें मिली हैं. उनका कहना है, "छात्रावास में अनुशासनहीनता करना और कराना इनका काम है. देर रात छात्रावास में जाना, गार्ड्स से दुर्व्यवहार करना जैसे तमाम आरोप हैं. ये पहला मामला है जबकि 70-80 छात्राओं ने किसी के ख़िलाफ़ लिखित शिकायत दी है." वहीं नेहा यादव का आरोप है कि विश्वविद्यालय प्रशासन उनके ख़िलाफ़ दुर्भावना से काम कर रहा है. इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रावासों में से वॉशआउट की कार्रवाई का कुछ छात्र ये कहकर विर