Posts

Showing posts with the label Pakistan

अगर भारत अब इन 3 नदियों का पानी रोकता है तो पाकिस्तान को पूरी दुनिया से सहानुभूति मिलेगी ।

#ShaikhJawwad FBP/16-357 अब सिन्धु नदी का जुमला :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जितने शातिर हैं उनके भक्त उतने ही बेवकूफ , बोले तो "झंडू"। जिनको संतुष्ट करने के लिए नरेंद्र मोदी इस हद तक बेवकूफी भरे बयान दिलवा रहे हैं जिससे उनके प्रति भक्तों की उम्मीद बनी रहे कि वह पाकिस्तान के विरुद्ध कार्यवाही कर रहे हैं। ताजा जुमला सिंधु नदी समझौते को तोड़ने की विदेश मंत्रालय की धमकी है। आइए सिन्धु नदी समझौते की हकीकत समझते हैं, इस समझौते में 6 नदियों के जल का बटवारा किया गया है , सतलज, रावी , ब्यास,सिंधु, चिनाब और झेलम। सतलज रावी और व्यास के पानी पर भारत का पुर्ण अधिकार है जिसका वह यथासंभव उपयोग करता है परन्तु सिन्धु , चिनाब और झेलम के पानी का वह 20% पानी ही उपयोग कर सकता है। शेष पाकिस्तान की ओर जाने देता है। सिंधु नदी दुनिया की सबसे बड़ी नदियों में से एक है। इसकी लंबाई 3000 किलोमीटर से अधिक है यानी ये गंगा नदी से भी बड़ी नदी है। अपनी सहायक नदियों के साथ सिंधु नदी पाकिस्तान में जाकर एक हो जाती हैं। सिंधु नदी बेसिन करीब साढ़े ग्यारह लाख वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला है। अर्थात उत्तर

यह फौज किस लिए है?

Image
Mohtashim Musa shared Pandit Rajeev's post. Pandit Rajeev यह फौज किस लिए है? इसको सीमा पर तैनात करो और हमले के लिए पाकिस्तान भेजो - - हथियार चलाने की ट्रेनिंग क्या केवल देश के अंदर दंगा भड़काने के लिए लेते हैं - राष्ट्रवादी देशभक्त हो तो साबित करो [Comments] is good,have a look at it! https :// m.facebook.com / story.php ? story_fbid =750091435131055& id =100003906163096& bacr =1474433021%3A1474433021%3A48%3A4844601828520788901%3A1474432737%3A0& refid =28&_ft_= qid .6332643018793460200%3Amf_story_key.-7232169228274893698# footer_action_list --------------------------------

पैलेट गन का इस्तेमाल महंगा पड़ सकता है देश को ।

Image
पैलेट गन के इस्तेमाल ने बनाया कश्मीर को अंतराष्ट्रीय मुद्दा । कश्मीर मामले पर पाकिस्तान के पक्ष में 57 देश आ गए हैं जो जनमत संग्रह की मांग कर रहे ।