Posts

Showing posts with the label Ravish Kumar

#JNU_Violence ! जब जेएनयू में नक़ाबपोश आ सकते हैं तो वो अब कहीं भी आ सकते हैं.

Image
जब जेएनयू में नक़ाबपोश आ सकते हैं तो वो अब कहीं भी आ सकते हैं. उनके चेहरे पर नकाब तो चढ़ा था मगर आप दर्शकों के चेहरे पर तो नकाब नहीं है. रात के अंधेरे में लाठी डंडे और लोहे के रॉड के साथ जब अपराधी नकाब ओढ़ लें तो आप अपना टॉर्च निकाल कर रखिए. अपराधी तो नहीं ढूंढ पाएंगे कम से कम रात के अंधेरे में पलंग के भीतर कहीं कोने में दुबके उस लोकतंत्र को ढूंढ पाएंगे जिसे हिंसा की इन तस्वीरों के ज़रिए ख़त्म किया जा रहा है. आपके भीतर से जेएनयू को खत्म किया जा रहा है ताकि आप नकाबपोश गुंडों को भी देश भक्त समझने लगें. पांच साल के दौरान गोदी मीडिया और सोशल मीडिया के ज़रिए आपके भीतर एक अच्छी यूनिवर्सिटी को इस कदर खत्म कर दिया गया है कि बहुत से लोग नकाब पोश गुंडों को देखते हुए नहीं देख पा रहे हैं. कोई 90 साल पहले भी लोग इसी तरह नहीं देख पाए थे जब प्रोपेगैंडा की सनक उन पर हावी हो गई थी. वो देश कुछ और था, ये देश भारत है. Video देखने के लिए नीचे के लिंक पर क्लिक करें । https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=10159637001172715&id=22704527714

राष्ट्रवाद पर राजनीति क्यों ?

Image

आक्रोश जायज ......मगर ....पढ़िए NDTV के मशहूर पत्रकार रविश कुमार के ब्लॉग को ।

Image
आक्रोश जायज़ है पागलपन नहीं Ravish Kumar ज़ाहिर है जानकारियां बदलेंगी. कई एजेंसियां जांच कर रही हैं. एजेंसियों के सामने सबसे बड़ा सवाल यह भी है कि एक चाक चौबंद हाईवे पर विस्फोटक से भरी गाड़ी कैसे आ गई. Published : February 16, 2019 00:20 IST केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल ने शहीदों की सूची जारी की है. एक तरफ शहीदों के नाम हैं. बगल में गांव, कस्बे और ज़िले का पता है. सबसे किनारे उन पत्नियों के नाम हैं जिनके फोन नंबर हैं. इन्हीं नंबरों पर पतियों के होने का फोन आता रहा होगा, इन्हीं नंबरों पर अंतिम बार सूचना आई होगी. इससे पहले कि चैनलों की बंज़र ज़मीन हथियारबंद सैनिकों की कदमताल करती तस्वीरों से भर जाएं, हम उन नामों को आपके लिए पढ़ना चाहते है जिनके घर में अब फौजी बूट की कदमताल अब कभी सुनाई नहीं देगी. शाज़िया क़ौसर, सुखजीत कौर, सरबजीत कौर, सावित्री देवी, कर्मेला सोरेंग, शीना बी, सुष्मा एस राजपूत, ममता रावत, नीरज देवी, रूबी देवी मीना गौतम, मीता सांतरा, संमति बसुमतारी, सरिता देवी, शकुंतला देवी, गीता देवी. आज से ये औरतें एक नई जंग की तरफ प्रस्थान करती हैं. शायद उनके अकेले की जंग