Posts

Showing posts with the label national issues .

अमरीका-ईरान तनाव का भारत पर भी असरः आज की पांच बड़ी ख़बरें

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES ईरान और अमरीका के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए नागर विमानन निदेशालय यानी डीजीसीए ने कहा है कि भारतीय विमानन कंपनियां ईरानी हवाई क्षेत्र का उपयोग करने से बचने के लिए अपनी उड़ानों का मार्ग बदलेंगी. डीजीसीए ने कहा है कि भारतीय विमान कंपनियां तनाव वाले वायुक्षेत्र से बचेंगी और उड़ान मार्ग को पुनर्निर्धारित करने का फ़ैसला किया है. अमरीका और ईरान के बीच पिछले कुछ दिनों से तनाव बढ़ गया है. दोनों देश एक-दूसरे के ख़िलाफ़ तीखी बयानबाज़ी कर रहे हैं. यह भी पढ़ें |  एक दिन अफ़ग़ानिस्तान वनडे में भारत को हराएगा भी इमेज कॉपीरइट AFP हुर्रियत बात करने को तैयारः सत्यपाल मलिक जम्मू-कश्मीर के गवर्नर सत्यपाल मलिक ने दूरदर्शन के एक आयोजित कार्यक्रम में कहा कि अलगाववादी हुर्रियत नेता बातचीत के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा, "चीज़ें अब पहले से बेहतर हैं. हुर्रियत को ही लीजिए, रामविलास पासवान उनके दरवाज़े पर खड़े थे लेकिन उन्होंने दरवाज़े न

नृत्य से मरुस्थल में जान फूंकने वाले 'क्वीन हरीश' की मौत

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट FACEBOOK/QUEEN HARISH 'क्वीन हरीश' के नाम से मशहूर राजस्थान के लोक कलाकार हरीश की रविवार को एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. हरीश अपनी कला यात्रा के लिए जैसलमेर से निकले और जयपुर के रास्ते पर थे. इसी बीच रविवार को जोधपुर ज़िले में एक सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई. इस हादसे में तीन अन्य लोगों की भी मौत हुई है. 38 साल के हरीश ने राजस्थान के पारम्परिक नृत्यों की प्रस्तुति से ख़ूब शोहरत बटोरी थी. लोक कलाकार की असमय मौत पर उनके प्रशंसक शोक स्तब्ध है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हरीश के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. इमेज कॉपीराइट @ashokgehlot51 @ASHOKGEHLOT51 ना तो उन्हें यह कला विरासत में मिली, ना ही हरीश उस समाज से थे जो सदियों से रेगिस्तान में कला को सहेजे हुए है. हरीश सुथार यानी बढ़ई बिरादरी से ताल्लुक़ रखते थे. null आपको ये भी रोचक लगेगा मोदी का 'नॉन पॉलिटिकल इंटरव्यू' लेने वाले अक्षय कुमार की पूरी कहानी रवि किश

भारत सरकार के उपक्रम भारी उद्योग " इंस्ट्रूमेंटेशन लिमिटेड " कोटा के प्रबंधकों के भृष्ट आचरण के कारण तालाबंदी पर आमादा प्रयासों पर अविलम्ब विराम लगाने हेतु विनम्र आग्रह।

Chandra Prakash Shringi ‎Open Letter To Chief Justice of India (भा.के मु.न्यायाधीश के नाम खुला पत्र) प्रतिष्ठा में - माननीय टी एस ठाकुर साहिब , मुख्य न्यायाधीपति महोदय , सर्वोच्च न्यायालय , नई दिल्ली। विषय : भारत सरकार के उपक्रम भारी उद्योग " इंस्ट्रूमेंटेशन लिमिटेड " कोटा के प्रबंधकों के भृष्ट आचरण के कारण तालाबंदी पर आमादा प्रयासों पर अविलम्ब विराम लगाने हेतु विनम्र आग्रह। मान्यवर , कोटा ( राजस्थान ) स्थित भारत सरकार के उपक्रम भारी उद्योग " इंस्ट्रूमेंटेशन लिमिटेड " बाबत निम्न निवेदन है - 1 . इस उद्योग में आम जन के अरबों रु के राजस्व और खून पसीने की कमाई लगी है , जो भृष्ट कुप्रबंधन के कारण तालाबंदी का शिकार होने जा रहा है। 2 . इंस्ट्रूमेंटेशन लि. लाभदायी उपक्रम रहा है जो भारत के रक्षा , दूरसंचार , ऊर्जा , इस्पात , रेलवे , सूचना प्रौद्योगिकी ,पेट्रोकेमिकल उद्योगों के लिए आधुनिकतम तकनीक से विभिन्न उपकरण तैयार कर स्थापित करता है। कंट्रोल वाल्व और यू पी एस भी इसके प्रतिष्ठित उत्पाद हैं। 3 . देश की प्रगति से जुड़े इन क्षेत्रों के कलपुर्जों और इलेक्ट्रॉनिक चिप