Posts

केंद्र सरकार की भ्रष्टाचार से जुड़ी खबर अब नहीं चलेगी ।

Santosh Singh  shared his  photo . Wed  ·  आज से हमलोग पूरी तौर पर बेरोजगार हो गये हैं कोई दूसरी नौकरी खोजनी पड़ेगी।अब ना नीतीश रहे और ना ही सुशासन ऐसे में बिहार में करने के लिए कुछ भी नही बचा है। रही बात दिल्ली कि पिछले चार दिनो से पटना मैं कैम्प कर रहे मीडिया के कई वरिष्ट साथीयो से मुलाकात हुई सबके चेहरे पर हवाई उड़ रहा था। इनभिसटिगेटिंग स्टोरी बंद, केन्द्र सरकार से जुड़ी खबरे मैंनेजमेन्ट तय़ करेगी ,भ्रष्टाचार,कुशाषण और घोटाले की बात तो सोचना ही नही है राम राज्य आ गया है। तो फिर करे तो करे क्या पत्रकारिता को लेकर जो पहले से माईन्डसेट चला आ रहा है उसे बदलना होगा। अच्छे दिन आ गये है बस अच्छे दिनो का एहसास कराते रहना है। इसके लिए अब हमलोगो को अलग से ट्रेनिंग दी जा रही है।जिसमें चारो और हरियाली ही हरियाली दिखनी चाहिए, खून खराबा,लूट और बलात्कार जैसी घटनाये को तो रोकी जा नही सकती है।यह तो समाजिक बुराई है फिर इस तरह कि बुराईयो पर ज्यादा चर्चा करने से क्या फायदा है इससे बुराईया बढती है ही। तो फिर इस तरह के खबर को चलाने से परहेज करिए।