Posts

मोदी का जादू अब नहीं चलने वाला ।

Rahul Kumar Tues  ·  विधानसभा उपचुनाव का आज का नतीजा ने दो अच्छा संकेत दिया है। (i) भाजपा का केन्द्र में सरकार बनाने के बाद प्रथम और गुप्त उद्देश्य पूरे देश में सांप्रदायिकता को फैलाना था।लेकिन अब भाजपा को समझ में आने लगेगी कि सांप्रदायिकता फैलाने के बाद चुनाव जीतना शायद ही संभव है।इसलिए भाजपा योगी आदित्यनाथ जैसे सांप्रदायिकता फैलाने वाले नेताओं को आगे करने से पहले दस बार सोचेगी और भाजपा उतनी ज्यादा सांप्रदायिकता नहीं फैला पाएगी। (ii) सोलहवीं लोकसभा का चुनाव लोकतंत्र के इतिहास का सबसे काला आम चुनाव था क्योंकि ज्यादातर लोग अपने विवेक का प्रयोग किए बगैर मोदी को देवता की तरह अहमियत देने लगे।इन लोगों ने थोड़ा सा भी ये नहीं सोचा कि मोदी कोई आसमान से नहीं उतरे हैं,उसी भ्रष्ट-तंत्र के बीच से आए हैं जहाँ लोकायुक्त को अपने अधीन रखने का कानून बना दिया जाता है,पूँजीपतियों को सस्ते दर पर जमीन दिया जाता है,फर्जी मुठभेड़ कराया जाता है,आदि आदि।लेकिन अब मोदी भक्तों की संख्या काफी कम रही है।इस उपचुनाव के परिणाम से प्रतीत होता है कि ज्यादातर लोग