Posts

भारत-पाकिस्तान तनाव पर माहिरा ख़ान से लेकर सनम सईद तक बोलीं

पाकिस्तान और भारत में जारी तनाव के बीच पाकिस्तान में मशहूर अभिनेत्रियों की तरफ़ से भी सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया आई है. बुधवार को एक भारतीय पायलट के पाकिस्तान के क़ब्ज़े में आने के बाद से तनाव और बढ़ गया है. कई सारे पाकिस्तानी टीवी और फ़िल्मी कलाकारों तनाव पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. 'ज़िंदगी गुलज़ार है' की किरदार कसफ़ मुर्तज़ा से लोकप्रिय हुईं अभिनेत्री सनम सईद ने अपने ट्वीट में कहा है, ''बेगुनाहों की जान लेने की शर्मिंदगी को छुपाने के लिए कोई भी झंडा नाकाफ़ी साबित होता है.'' छोड़िए ट्विटर पोस्ट @sanammodysaeed Sanam Saeed ✔@sanammodysaeed "There is no flag large enough to cover the shame of killing innocent people."  HZ. पोस्ट ट्विटर समाप्त @sanammodysaeed अभिनेत्री अर्मीना ख़ान ने अपने ट्वीट में 'saynotowar' हैश टैग लगाकर शांति की अपील करते हुए ट्वीट किया है. अर्मीना ने अपने ट्वीट में कहा है, ''रौशनी में शांति की वकालत करना आसान है पर तूफ़ान आता है तो आपके चरित्र, सिद्धांत और मूल्यों की असली प

#Abhinandan विंग कमांडर अभिनंदन के बारे में अब तक ये पता है

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट @OFFICIALDGISPR भारत ने पाकिस्तान से कहा है कि वो अपने कब्ज़े से इंडियन एयर फ़ोर्स के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करे. इससे पहले पाकिस्तान ने पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने नियंत्रण रेखा के पार आए भारत के दो लड़ाकू विमानों को मार गिराया है और दो पायलटों को गिरफ़्तार किया है. लेकिन बाद में कहा कि उसके कब्ज़ें में सिर्फ़ एक भारतीय पायलट है. जिस पायलट की बात हो रही है वो इंडियन एयरफ़ोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान हैं. उन्होंने बुधवार सुबह फाइटर प्लेन मिग 21 से उड़ान भरी थी. भारत ने ये भी दावा किया है कि इंडियन एयर फ़ोर्स ने पाकिस्तान के लड़ाकू विमान एफ़-16 को मार गिराया है लेकिन पाकिस्तान ने इसे ख़ारिज कर दिया है. छोड़िए ट्विटर पोस्ट @RahulGandhi Rahul Gandhi ✔ @RahulGandhi I’m sorry to hear that one of our brave IAF pilots is missing. I hope he will return home soon, unharmed. W

हवाई हमलों के बाद हिंदुस्तान और पाकिस्तान किस दिशा में जा रहे ? लिंक पे क्लिक कर रिपोर्ट को देखना न भूलें

https://www.facebook.com/237647452933504/posts/2450183328346561/

पाकिस्तान दावे से पलटा, कहा उसके कब्ज़े में सिर्फ़ अभिनंदन

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनातनी के बीच पाकिस्तान ने कहा है कि उसके कब्ज़े में सिर्फ़ एक भारतीय पायलट है. इससे पहले पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने दो भारतीय पायलटों को पकड़ा था जिनमें से एक का इलाज चल रहा है. उधर भारत ने भी मान लिया है कि उसका पायलट पाकिस्तान के कब्ज़े में है. पाकिस्तानी सेना ने एक पायलट का वीडियो जारी किया था जबकि दूसरे भारतीय पायलट को सेंट्रल मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराए जाने की बात कही थी. पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर भी दो पायलटों की गिरफ़्तारी का दावा किया गया था और उनकी तस्वीरें भी दी गईं. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने दूसरे भारतीय पायलट को सेंट्रल मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराए जाने की बात कही थी. Maj Gen Asif Ghafoor ✔@OfficialDGISPR In response to PAF strikes this morning as released by MoFA, IAF crossed LOC. PAF shot down two Indian aircrafts inside Pakistani airspace. One of the aircraft fell inside AJ&K while other fell inside IOK. One Indian pilot arrested by troops on ground while two in t

#Balakot: इमरान ख़ान ने कहा, जवाब देना हमारी मजबूरी थी और दिया

Image
8 मिनट पहले इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES भारत और पाकिस्तान में जारी तनाव के बीच बुधवार को पाकिस्तान ने भारत के दो लड़ाकू विमानों को मार गिराने और दो पालयटों को गिरफ़्तार करने का दावा किया था. पाकिस्तान के इन दावों पर भारत ने मिग-21 लड़ाकू विमान गिरने और एक पायलट के ग़ायब होने की बात को स्वीकार किया है. इन सबके बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने अपने देश को संबोधित किया और कहा कि उनकी सेना को मजबूरी में जवाब देना पड़ा. इमरान ख़ान ने कहा कि दोनों मुल्कों के पास जो हथियार हैं और उन हथियारों के साथ युद्ध में जाया गया तो अंजाम का अंदाज़ा लगाया जा सकता है. छोड़िए ट्विटर पोस्ट @OfficialDGISPR   YouTube   ‎@YouTube Maj Gen Asif Ghafoor ✔ @OfficialDGISPR DG ISPR Press Conference - 27 February 2019 https://www. youtube.com/watch?v=EkGeXO iGhBU  … 19.2 हज़ार 1:14 अपराह्न - 27 फ़र॰ 2019