Posts

चीन अरुणाचल प्रदेश में यूरेनियम की खोज से क्यों है परेशान?

Image
  दिलीप कुमार शर्मा गुवाहाटी से बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए 3 घंटे पहले इमेज स्रोत, DILIP SHARMA अरुणाचल प्रदेश में यूरेनियम के भण्डार का पता लगाने से जुड़ी ख़बरों पर चीनी अधिकारियों के ऐतराज़ का जवाब देते हुए प्रदेश की सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी ने कहा है कि 'भारत अपने अधिकार-क्षेत्र में विकास का कोई भी काम करे, उसमें चीन को बोलने का कोई हक नहीं है.' अरुणाचल प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता डोमिनिक तादार ने बीबीसी से कहा, "हम अपने राज्य के भीतर अपनी ज़मीन पर कोई काम कर रहे हैं और अगर उस पर चीन बोलता है तो यह ग़लत बात है. हम ऐसी प्रतिक्रियाओं को बिलकुल मान्यता नहीं देते. अरुणाचल प्रदेश के शि-योमी ज़िले में जहाँ यूरेनियम के भण्डार का पता लगाने की बात हो रही है, वो हमारे राज्य का ज़िला है. शि-योमी भारत और अरुणाचल प्रदेश का अंग है." बीजेपी प्रवक्ता तादार कहते हैं, "शि-योमी ज़िला हमारे अरुणाचल प्रदेश राज्य के भीतर है. चीन हमेशा इस तरह की बात करता रहा है. जब भी हम अरुणाचल प्रदेश में कुछ काम करते हैं, देश के प्रधानमंत्री-राष्ट्रपति यहाँ आते हैं, तो चीन की सरकार और वहाँ के लोग इ

डासना: मुसलमान बोले- बच्चे की पिटाई की पर हमने मंदिर बनाने में मदद की थी- प्रेस रिव्यू

Image
  7 घंटे पहले टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ियाबाद के डासना में पानी पीने पर एक मुसलमान बच्चे की पिटाई के बाद चर्चा में आए हिंदू मंदिर के निर्माण में मुसलमानों ने भी मदद की थी. इस मंदिर के बाहर अब मुसलमानों का प्रवेश वर्जित होने का बोर्ड लगा है. अख़बार की रिपोर्ट के मुताबिक़ डासना और मसूरी के मुसलमानों का कहना है कि एक समय यहाँ सांप्रदायिक सौहार्द का माहौल था और इस मंदिर के निर्माण में मुसलमानों ने भी मदद की थी. रिपोर्ट के मुताबिक़ यहां के मुसलमानों का कहना है कि 80 के दशक में मंदिर के निर्माण में मुसलमानों ने भी बढ़-चढ़कर सहयोग किया था. डासना नगर पंचायत ने भी मंदिर के लिए 6 एकड़ ज़मीन दी थी. स्थानीय मुसलमानों के मुताबिक़ कुछ साल पहले तक मुसलमान भी मंदिर परिसर में बने तालाब में डुबकी लगाने जाया करते थे. यहां ये मान्यता है कि तालाब के पानी में डुबकी लगाने से बीमारियां ठीक हो जाती हैं. छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें और ये भी पढ़ें इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की कुलपति ने कहा- 'अज़ान से नींद ख़राब होती है' - प्रेस रिव्यू उत्तर प्रदेशः मुस्लिम बच्चे को प