Posts

राजस्थानः जयपुर बम ब्लास्ट के चार अभियुक्तों को हाइकोर्ट ने बरी किया, जांच अधिकारियों पर कार्रवाई के आदेश

Image
  पोस्ट किया गया 21:59 29 मार्च 2023 21:59 29 मार्च 2023 राजस्थानः जयपुर बम ब्लास्ट के चार अभियुक्तों को हाइकोर्ट ने बरी किया, जांच अधिकारियों पर कार्रवाई के आदेश मोहर सिंह मीणा जयपुर से, बीबीसी हिंदी के लिए Getty Images Copyright: Getty Images 13 मई 2008 को ब्लास्ट के बाद का मंज़र Image caption: 13 मई 2008 को ब्लास्ट के बाद का मंज़र जयपुर में 13 मई 2008 को हुए सीरियल बम ब्लास्ट के चार अभियुक्तों को हाईकोर्ट ने बुधवार को बरी कर दिया. इन सभी अभियुक्त को दिसंबर 2019 में स्पेशल कोर्ट ने फांसी की सज़ा सुनाई थी. कोर्ट ने राजस्थान पुलिस के मुखिया (डीजीपी) को इस मामले के जांच अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं. चारों अभियुक्त उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों के रहने वाले हैं. बरी हुए चारों अभियुक्त उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों के रहने वाले हैं. इनके नाम मोहम्मद शैफ़, मोहम्मद सलमान, मोहम्मद सरोवर और सैफुल रहमान हैं. इन अभियुक्तों ने सोलह साल तक कोर्ट की लड़ाई लड़ी और हाइकोर्ट से बरी हुए हैं. बरी हुए चारों अभियुक्तों के वकील सैय्यद शहादत अली ने कोर्ट के फ़ैसले पर बीबीसी से फ़ोन पर बातची

पाकिस्तानी फल और मसाले इसराइल के बाज़ार में कैसे पहुंचे

Image
  ज़ुबैर आलम बीबीसी उर्दू डॉट कॉम, इस्लामाबाद 29 मार्च 2023 इमेज स्रोत, FISHEL BENKHALD "इसराइल के बाज़ार में पाकिस्तानी फल, खजूर और मसाले." पाकिस्तानी नागरिक फिशेल बेन ख़ालिद ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के साथ जब ये दावा किया तो पाकिस्तानियों के लिए ये हैरान करने वाली बात थी. ख़ालिद के अनुसार, वो पाकिस्तान के एक यहूदी हैं और इसराइल के साथ पाकिस्तान के संबंधों की वकालत करते हैं. हालाँकि, पाकिस्तान इसराइल को मान्यता नहीं देता है और वहाँ के पासपोर्ट पर लिखा है कि यह इसराइल को छोड़कर दुनिया के सभी देशों के लिए मान्य है. हालांकि, ख़ालिद इसराइल का दौरा कर चुके हैं और ऐसा करने वाले वह अकेले पाकिस्तानी नहीं हैं. छोड़कर ये भी पढ़ें आगे बढ़ें ये भी पढ़ें अरब देशों का ये एजेंडा इसराइल की रणनीति को कर रहा है नाकाम हमज़ा यूसुफ़: पाकिस्तानी मूल के नेता का नस्लीय भेदभाव से सत्ता के शिखर तक का सफ़र इसराइल में सड़कों पर उतरे लोग, क्या है बवाल की वजह? रोज़ा क्या है और कैसे ये इस्लाम के पांच फ़र्जों में हो गया शामिल? समाप्त साल 2022 में, पाकिस्तानी पत्रकार अहमद कुरैशी ने पाकिस्तानी-अमेरिकी नाग

Cancer se Har saal kitni Maut ?

Image
 

#Guzara_Bhatta

Image
 

Badha infection.... In chizo se karein Parhez Din mein karein inka sewan ...

Image
   

Khoon mein koi Farq nahi Bas Rajniti ne Banta Hai

Image
 

Sidhi Baat......Zaroor Padhein

Image