Posts

Showing posts with the label #CAA#NRC#NPR_एनपीआर

धर्म साबित करने के लिए 'रुद्राक्ष' दिखाया, जान बचाने के लिए गिड़गिड़ाया - अब ऐसी हो गई है दिल्ली

Image
Saurabh Shukla ख़बरों की कवरेज के लिहाज़ से बिल्कुल आम दिन की तरह शुरू हुआ था मंगलवार, लेकिन खत्म होते-होते मेरी ज़िन्दगी का सबसे डरावना दिन बन गया... Published : February 26, 2020 11:49 IST ख़बरों की कवरेज के लिहाज़ से बिल्कुल आम दिन की तरह शुरू हुआ था मंगलवार, लेकिन खत्म होते-होते मेरी ज़िन्दगी का सबसे डरावना दिन बन गया... मैं रविवार से ही उत्तर-पूर्वी दिल्ली में जारी हिंसा को कवर कर रहा था. मंगलवार सुबह 7 बजे मैं लाइव रिपोर्टिंग के लिए संसद भवन से लगभग 15 किलोमीटर दूर मौजपुर पहुंचा. Sponsored Links . जन्म 1970-1990 के बीच? ₹ 1 Cr टर्म इंश्योरेंस @ ₹1450 प्रति माह*. अभी संपर्क करे! Term Life Insurance by Taboola जो हमने देखा, वह भयावह था. गुस्साई भीड़ लोगों को लूट रही थी, पत्थर फेंक रही थी और दुकानों को तोड़फोड़ रही थी. माहौल बेहद तनावपूर्ण था, गोलियां चलने की आवाज़ें सुनाई दे रही थीं. दिल्ली अलग ही दिख रही थी, अलग ही महसूस हो रही थी. मौजपुर में हालात को कवर करने के बाद दोपहर लगभग 12 बजे मेरे सहयोगी अरविंद गुण

CAA, NPR और NRC पर महाराष्ट्र सरकार में खींचतान जारी, कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण बोले- साफ नहीं शिवसेना का रुख

Image
Read in English   महाराष्ट्र   Edited by  Rahul Singh महाराष्ट्र में शिवसेना (Shiv Sena), कांग्रेस (Congress) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की सरकार है. नागरिकता संशोधन कानून (CAA), राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) पर तीनों दलों की अलग-अलग राय है. Updated : February 21, 2020 11:40 IST अशोक चव्हाण महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. (फाइल फोटो) खास बातें महाराष्ट्र सरकार में मंत्री हैं अशोक चव्हाण महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रह चुके हैं चव्हाण महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और NCP की सरकार मुंबई:  महाराष्ट्र में शिवसेना (Shiv Sena), कांग्रेस (Congress) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की सरकार है. नागरिकता संशोधन कानून (CAA), राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) पर तीनों दलों की अलग-अलग राय है. शिवसेना को CAA और NPR से कोई समस्या नहीं है, तो वहीं महाराष्ट्र सरकार में कांग्रेस की ओर से मंत्री बनाए गए अशोक चव्हाण (Ashok Chavan) ने कहा है कि CAA, NRC और NPR पर शिवसेना का रुख साफ नहीं है