Posts

Showing posts with the label #Corona#Virus#China

#CoronaVirus :- क्या ये फ़्लू से ज़्यादा ख़तरनाक है? हम कोरोना वायरस मृत्यु दर की तुलना फ़्लू से नहीं कर सकते हैं क्योंकि हल्के बुखार के लक्षण होने पर लोग डॉक्टर के पास नहीं जाते हैं. ऐसे में हम ये नहीं जानते हैं कि हर साल फ़्लू किसी अन्य नए वायरस के कितने मामले सामने आते हैं. लेकिन फ़्लू की वजह से आज भी सर्दियों में ब्रिटेन में लोगों की मौत होती है. लेकिन जैसे-जैसे आंकड़े सामने आ रहे हैं, वैज्ञानिक ये स्पष्ट करने में सक्षम हो पाएंगे कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस फैलने की स्थिति में सबसे ज़्यादा जोख़िम में किस तरह के लोग होंगे. विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से एक सामान्य राय ये है कि आप हाथ धुलकर, खांसते और छींकते हुए लोगों से दूर रहकर और अपनी नाक, आँख और मुंह को छूने से बचकर आप सांस लेने से जुड़े सभी वायरसों से स्वयं को बचा सकते हैं.

Image
कोरोना वायरस: संक्रमण के बाद बचने की कितनी संभावना है रॉबर्ट कफ बीबीसी सांख्यिकी विभाग के अध्यक्ष 2 मार्च 2020 इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES दुनिया भर में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हज़ार से भी ज़्यादा हो गई है. वहीं, अब तक कोरोनावायरस से 86, 986 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. चीन के बाहर कोरोनावायरस के सबसे बड़े हॉट-स्पॉट ईरान, दक्षिण कोरिया और इटली बताए जा रहे हैं. इस वायरस से मरने वालों में बुजुर्गों की संख्या ज़्यादा बताई जा रही है. लेकिन सवाल उठता है कि कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों में से कितने लोगों की मौत हो रही है. विज्ञापन शोधार्थियों की मानें तो कोरोनावायरस से संक्रमित प्रति एक हज़ार व्यक्तियों में से नौ व्यक्तियों की मौत होने की आशंका है. लेकिन कोरोनावायरस से संक्रमित होने के बाद किसी व्यक्ति की मौत होने या उसका बच जाना तमाम अलग-अलग कारकों पर निर्भर करता है. null और ये भी पढ़ें

#Corona_Virus की तबाही ! चीन-साउथ कोरिया, ईरान के बाद अब कहाँ की बारी ...?

Image
कोरोना पर बोले शी जिनपिंग- दिक़्क़तें बहुत झेलीं पर चीन हारता नहीं इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कोरोना वायरस फैलने के बाद पैदा हुए हालात पर चर्चा के लिए अब तक की सबसे उच्चस्तरीय बैठक की है. जिनपिंग ने देश की शीर्ष सैन्य और स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा है कि कोरोना वायरस देश के सामने सबसे गंभीर स्वास्थ्य संकट है और इससे उबरने के लिए सभी को दिन रात काम करना होगा. चीन की सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी का मुखपत्र माना जाने वाला अख़बार  ग्लोबल टाइम्स  के मुताबिक़ रविवार को हुई इस बैठक में चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) से जुड़े एक लाख 70 हज़ार अधिकारी शामिल हुए. राष्ट्रपति जिनपिंग ने टेलिकॉन्फ्रेंस के ज़रिए अधिकारियों से बात की. चीनी विश्लेषकों के मुताबिक़ ये बैठक अभूतपूर्व है और इससे पता चलता है कि इस संकट को कितनी गंभीरता से लिया जा रहा है. null और ये भी पढ़ें कोरोना वायरस: सिंगापुर में खाली कराया गय