Posts

Showing posts with the label #Jamia AttackerRamBhaktGopal

जामिया: फ़ायरिंग करने वाला 'रामभक्त गोपाल' कौन?

Image
30 जनवरी 2020 इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट REUTERS Image caption रामभक्त गोपाल दिल्ली के जामिया इलाक़े में फ़ायरिंग करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही तस्वीरों में ये शख्स हवा में पिस्तौल लहराता नज़र आ रहा है. पुलिस जब इस शख्स को ले जा रही थी, तब मीडियाकर्मियों ने पूछा कि आपका नाम क्या है. जवाब में गोली चलाने के अभियुक्त ने जवाब दिया- रामभक्त गोपाल. हमने फेसबुक पर जब इस नाम से शख्स को खोजा तो फायरिंग से पहले की कुछ जानकारियां मिलीं. हालांकि ये अकाउंट वैरिफाइड नहीं है लेकिन इस अकाउंट से शेयर की गई तस्वीरों और वीडियो से पता चलता है कि ये शख़्स जामिया में गोली चलाने वाले ही हैं. उनके अकाउंट से फ़ायरिंग से कुछ देर पहले की सारी जानकारियां घटनास्थल से पोस्ट की जा रही थीं. फेसुबक फीड की कई पोस्ट में ये शख़्स ख़ुद को हिंदुत्व समर्थक बताता रहा है. इस प्रोफाइल में पहले शेयर की कुछ तस्वीरों में वो बंदूक और लंबी कट

जामिया में सीएए के विरोध मार्च में एक शख़्स ने चलाई गोली, एक छात्र घायल

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट REUTERS दिल्ली के जामिया इलाक़े में नागरिकता संशोधन क़ानून के ख़िलाफ़ निकाले गए एक मार्च में एक व्यक्ति ने फ़ायरिंग की. पुलिस में फ़ायरिंग करने वाले व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है. छोड़िए फ़ेसबुक पोस्ट BBC News हिन्दी पोस्ट फ़ेसबुक समाप्त BBC News हिन्दी समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, एक युवक को गोली लगी है जिसे जामिया का छात्र बताया जा रहा है. घायल छात्र को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इमेज कॉपीरइट REUTERS एएनआई के अनुसार गोली चलाने वाले व्यक्ति से पुलिस पूछताछ कर रही है. एक न्यूज़ चैनल से बातचीत में इलाक़े के डीसीपी चिनमय बिस्वाल ने इस बात की पुष्टि की है कि पिस्तौल लहराते हुए एक व्यक्ति ने फ़ायरिंग की जिसमें एक युवक को गोली लगी है. null और ये भी पढ़ें जामिया प्रदर्शन में दिल्ली पुलिस ने चलाई गोली? जामिया मामले पर सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार जामिया हिंसा में तीन लोगों को लगी