Posts

Showing posts with the label #NewsPlateform

छूटी हुई बड़ी खबर

Image
 

खबर जिसे जानना ज़रूरी है ।

Image
 

बड़ी खबर ।।

Image
 

यूपी के बिजनौर में खो-खो खिलाड़ी की बर्बर हत्या, बलात्कार की आशंका

Image
  शहबाज़ अनवर बिजनौर से, बीबीसी हिंदी के लिए 12 सितंबर 2021 अपडेटेड 57 मिनट पहले इमेज स्रोत, FAMILY PICTURES उत्तर प्रदेश के बिजनौर रेलवे स्टेशन पर बीते शुक्रवार को दोपहर दो बजे के आस-पास एक युवती का शव पाया गया. युवती की पहचान रेलवे स्टेशन के पास ही सर्वोदय कॉलोनी में रहने वाली और राष्ट्रीय स्तर पर खो-खो खिलाड़ी रहीं 24 साल की बबली रानी के तौर पर की गई. बबली की बड़ी बहन ललिता बताती हैं, "मेरी बहन शुक्रवार सुबह 11:40 पर घर से निकली थी लेकिन बाद में उसका शव रेल पटरी पर पड़े होने की सूचना मिली." घटना की सूचना के बाद जीआरपी एसपी अपर्णा गुप्ता भी मौके पर पहुंची थीं. अपर्णा गुप्ता ने बताया, "शव का पोस्टमार्टम हमने करा दिया है. बलात्कार की रिपोर्ट के बारे में अभी मेरे पास जानकारी नहीं है." "परिजनों ने बबली के साथ बलात्कार की आशंका व्यक्त की थी. ऐसे में उनकी शिकायत को प्राथमिकता के आधार पर दर्ज किया गया है. बलात्कार की रिपोर्ट भी दर्ज की गई है. यह मामला सिविल पुलिस को ट्रांसफ़र किया जा रहा है." छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें और ये भी पढ़ें 9/11 को वर्ल्ड ट्रेड स

आप जितने ऐंकर हो, सब BJP के प्रवक्ता हो- बोले टिकैत; पत्रकार ने कहा- इधर उधर की न करें बात; काट दिया फोन

Image
  ट्रेंडिंग Hindi News राष्ट्रीय आप जितने ऐंकर हो, सब BJP के प्रवक्ता हो- बोले टिकैत; पत्रकार ने कहा- इधर उधर की न करें बात; काट दिया फोन किसान नेता ने आगे पूछा, "देश की संसद बड़ी है या फिर देश का उद्योगपति?" जनसत्ता ऑनलाइन Edited By अभिषेक गुप्ता नई दिल्ली | Updated: August 6, 2021 3:40 pm किसान आंदोलन पर पत्रकारों को सवालों के जवाब देते हुए बीकेयू प्रवक्ता राकेश टिकैत। (फाइल फोटोः पीटीआई) भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के प्रवक्ता राकेश टिकैत शुक्रवार (छह अगस्त, 2021) दोपहर हिंदी न्यूज चैनल एबीपी न्यूज की एंकर शिरीन शेरी पर अपना आपा खो बैठे। कृषि कानून से जुड़ी इस डिबेट में उन्होंने पत्रकार से यह तक कह दिया कि उनके जैसे जितने न्यूज एंकर्स हैं, वे सब बीजेपी के प्रवक्ता हैं। किसान नेता ने यह भी कहा कि उन्हें सवाल पूछने का अधिकार नहीं है। हालांकि, एंकर ने भी दो टूक जवाब दिया और कहा कि उनके लिए देश सबसे पहले और बड़ा है, इसलिए टिकैत इधर-उधर की बात न करें। ADVERTISEMENT दरअसल, बातचीत के दौरान एक पल ऐसा आया, जब एंकर ने पूछा था- कृषि कानूनों पर कुछ तो रास्ता होगा?  आप किसानों का नेतृ