Posts

Showing posts with the label दलित

गुजरात में क्यों रोकी गई दलितों की बारात

Image
5 घंटे पहले इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए गुजरात में पिछले कुछ दिनों में गांवों में दलितों की बारात में दूल्हे को घोड़ी ना चढ़ने देने के मामले सामने आ रहे हैं. पिछले दिनों मेहसाणा जिले के ल्होर गांव में दलित दूल्हे के घोड़ी चढ़ने पर ऊंची जाति के लोगों ने गांव के दलितों का बहिष्कार कर दिया था. इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया था. इसके बाद अरवल्ली ज़िले के मोढासाके खम्भीसर गांव में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. यहां पर दलित दूल्हा जब घोड़ी पर चढ़ा तो ऊंची जाति के लोगों ने उसका रास्ता रोक लिया और मामले को काबू में करने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा. हालात की गंभीरता को देखते हुए यहां पुलिस फ़ोर्स तैनात करनी पड़ी. आखिर गांव में हुआ क्या खम्भीसर गांव में जयेश राठौड़ ने अपनी शादी में डीजे के साथ घोड़ी पर बैठ कर बारात निकालने का फ़ैसला किया. जैसे ही ये बात गांव वालों को पता चली उन्हें धमकियां मिलने लगीं. null आपको ये भी रोचक लगेगा 360 वीडियो : संगम केवल नदिय

दलितों से अभी भी गंदे हो रहे भगवान! लक्ष्मी पूजा करने पर महादलित परिवार की पिटाई

दलितों से अभी भी गंदे हो रहे भगवान! लक्ष्मी पूजा करने पर महादलित परिवार की पिटाई Created By : नेशनल दस्तक ब्यूरो Date : 2016-11-01 Time : 16:26:40 PM      बिहार शरीफ। दलितों को पूजा करने पर अभी भी कथित उच्च जाति के भगवान गंदे हो जाते हैं। पिछले दिनों खबर आई थी कि कर्नाटक के उडुप्पी में एक मंदिर का प्रांगण इसलिए गंदा हो गया था क्योंकि वहां दलितों ने मीटिंग की थी। इस मीटिंग के बाद इसका शुद्धिकरण किया गया था। अब ऐसा ही मामला बिहार से सामने आया है। यहां लक्ष्मी पूजा करने पर उच्च जाति के लोगों ने रविवार को महादलितों को रोका। विरोध करने पर पिटाई की। उनके घरों पर पथराव किया। इससे गांव में तनाव बढ़ गया है। इसमें महादलितों के छह से ज्यादा लोग घायल हो गए। घटना के चलते पुलिस छावनी में गांव तब्दील हो गया। पुलिस के मुताबिक रविवार को महादलित लक्ष्मी पूजा के बाद प्रसाद वितरण कर रहे थे। इस दौरान गांव के सवर्णों ने उन्हें रोका। इस पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। उच्च जाति के लोगों ने महादलितों को पीटा और उनके घरों पर पथराव किया। इसमें महादलित परिवार की सुशीला देवी, बुलेटन पासवान, धर्मवीर कुमार