Posts

Showing posts with the label पुलवामा CRPF हमला

युद्ध का विरोध करना युद्ध से घबराने की बात नहीं

Image
Ravish Kumar भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रालयों के बयान में काफी अंतर है. इन अंतरों को पहचानना बहुत जरूरी है Published : February 27, 2019 22:10 IST जिसकी आशंका की जा रही है उसकी एक झलक आज दिखी है. अगर यह उसी दिशा में जाती दिख रही है तो अब सबको गंभीर होकर सोचना चाहिए. क्या बुधवार की सुबह जो हुआ वह भारत पाकिस्तान को युद्ध की लेकर जा सकता है. अव्वल तो जो हुआ वह अपने आप में युद्ध की कार्रवाई ही थी. मंगलवार को भारत ने पाकिस्तान की सीमा में आपरेशन बालाकोट किया तो बुधवार को पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में नौशेरा सेक्टर में भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन किया है. 11 बजकर 49 मिनट पर पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ़ गफ़ूर ने ट्वीट किया कि 'विदेश मंत्रालय के जारी प्रेस रिलीज़ के अनुसार पाकिस्तान एयर फोर्स ने स्ट्राइक किया है जिसके जवाब में भारतीय वायुसेना नियंत्रण रेखा में घुस आई. पाकिस्तान एयरफोर्स ने पाकिस्तानी सीमा में दो भारतीय विमानों को मार गिराया है. आजाद जम्मू-कश्मीर के इलाके में एक भारतीय जहाज गिरा है. हमारी टुकड़ी ने एक भारतीय पाय

पाकिस्तान ने हवाई सीमा का उल्लंघन किया, भारत ने पाक का F-16 लड़ाकू विमान मार गिराया

Image
  देश    NDTVKhabar News Desk आतंकी संगठन जैश के कैंप पर हमले से बौखलाए पाकिस्तान ने हवाई सीमा का उल्लंघन किया है. इस दौरान भारतीय वायुसेना के विमान ने पाक के विमान को खदेड़ा और भारत ने पाकिस्तान के F-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया.  Updated : February 27, 2019 13:14 IST पाक के विमान को भारतीय वायुसेना ने मार गिराया नई दिल्ली:  आतंकी संगठन जैश के कैंप पर हमले से बौखलाए पाकिस्तान ने हवाई सीमा का उल्लंघन किया है. इस दौरान भारतीय वायुसेना के विमान ने पाक के विमान को खदेड़ा और भारत ने पाकिस्तान के F-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया. एलओसी के पास पाकिस्तानी वायुसेना के विमान की नापाक हरकतों को देखते हुए भारत ने भी एहतियातन कई एयरपोर्ट और एयरबेस को बंद कर दिया है. इतना ही नहीं, जम्मू-कश्मीर में उड़ानें भी रोक दी गई हैं. जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर एयरस्पेस को बंद कर दिया गया है. जम्मू कश्मीर के बड़गाम में क्रैश हुआ हेलीकॉप्टर, मौके से दो शव हुए बरामद पाकिस्तान के विमान ने हवाई सीमा का उल्लंघन किया, तब भारतीय वायुसेना ने उसे खदेड़ा, जिसमें उसका एक विमान मारा गय