Posts

Showing posts with the label भारत-चीन सीमा विवाद||India-China border dispute

#Modi ||56 इंच सीना ||और भारत का हाल ||

Image
एलएसी पर 1000 वर्ग किमी. इलाक़े में चीन का कब्ज़ा': प्रेस रिव्यू इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   इस पोस्ट को शेयर करें Twitter   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट AFP लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर करीब 1000 वर्ग किमी. का क्षेत्र अब चीन के कब्ज़े में है.  अंग्रेज़ी अख़बार द हिंदू  की इस ख़बर के मुताबिक केंद्र को इस संबंध में खुफ़िया जानकारी दी गई है. अख़बार को अधिकारियों ने बताया कि पेट्रोलिंग प्वाइंट 10-13 से देपसांग प्लेन्स में भारत की एलएसी की जो धारणा है उसके 900 वर्ग किमी. के इलाक़े पर चीन का नियंत्रण है. चीन अप्रैल से मई तक एलएसी के पास सैनिकों की तैनाती और उनकी उपस्थिति को मजबूत करता आया है. जून 15 को पूर्वी लद्दाख में गलवान घाटी में हुई झड़प में भारत के 20 सैनिक मारे गए थे. अख़बार ने एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से लिखा है कि देपसांग प्लेन से चुसुल तक चीन ने अपरिभाषित एलएसी के पास व्यवस्थित तरीके से सेना बढ़ाई है. गलवान वैली में 20 वर्ग किमी., हॉट स्प्रिंग्स में 12

आमिर खान पर सख्ती और मोदी सरकार को छूट के पीछे की राज क्या है ? जानिए एक रिपोर्ट के हवाले से

Image
Link पर क्लिक कर जानिए पूरा वीडियो , जानिए सच बेपर्दा करती रिपोर्ट

धमकाने लगा चीन ?

Image

भारत-चीन तनाव: क्या गलवान घाटी में चीन, भारत से बेहतर स्थिति में है?

Image
शुभम किशोर बीबीसी संवाददाता 22 जून 2020 इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट DALE DE LA REY/AFP/GETTY IMAGES भारत-चीन सीमा पर गलवान घाटी में हुए विवाद के बीच कई लोग इसकी तुलना डोकलाम में 2017 में हुए विवाद से कर रहे है. डोकलाम में भारत और चीन की सेना 73 दिनों तक आमने-सामने थी. लेकिन तब संघर्ष हिंसक नहीं हुए. उस वक़्त भी स्थिति को भी युद्ध के हालात जैसा बताया जा रहा था लेकिन बातचीत से दोनों देशों ने इसका हल निकाल लिया था. लेकिन इस बार स्थिति सीमा पर हिंसक कैसे हुई? यही वजह है कि लोग ये पूछ रहे हैं कि क्या दोनों विवादों में कोई समानता है और ये तुलना कितनी सही है? सबसे पहले समझते हैं डोकलाम में क्या हुआ था. null और ये भी पढ़ें गलवान घाटी पर भारत-चीन सीमा विवाद से जुड़े अहम सवाल का जवाब राजनाथ सिंह: 'सीमा पर अच्छी खासी तादाद में चीन के लोग' भारतीय सेना ने भारत-चीन सीमा पर झड़प वाले वीडियो को प्रमाणिक नहीं माना चीन के साथ तनाव पर भारत ने कहा,