Posts

Showing posts with the label भारत-चीन सीमा विवाद||India-China border dispute

चीन के अख़बार ने भारत को क्या नसीहत दी?

  भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चले रहे सीमा विवाद के बीच चीन ने भारत को अपने घरेलू मसलों पर ज़्यादा ध्यान देने की नसीहत दी है. चीन के सरकारी अख़बार ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक़ भले ही भारत और चीन के बीच सीमा गतिरोध को ख़त्म करने के लिए अभी तक बातचीत नहीं हुई है लेकिन भारतीय सेना भी सीमा गतिरोध को जल्द से जल्द समाप्त करना चाहती है. मौजूदा गतिरोध भारत के घरेलू संसाधनों और सैन्य ऊर्जा को ख़र्च कर रहा है. कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि भारत में सीमा के मसले को लेकर लोगों की राय की जगह अब 2021 में वैक्सीन की प्राथमिकताओं ने ले ली है. स्टोरी: टीम बीबीसी आवाज़: मोहम्मद शाहिद वीडियो एडिटिंग: दीपक जसरोटिया

भारत-चीन विवाद: नहीं बनी सहमति, सर्दियों में 'जमे' रहेंगे दोनों देशों के सैनिक-प्रेस रिव्यू

Image
27 नवंबर 2020 इमेज स्रोत, NURPHOTO भारत और चीन के बीच कई दौर की बातचीत के बाद भी पूर्वी लद्दाख से सेनाओं को हटाने पर कोई सहमति नहीं बन पाई है. अंग्रेज़ी अख़बार  टाइम्स ऑफ़ इंडिया  ने इस  रिपोर्ट  को प्रमुखता से प्रकाशित किया है. अख़बार लिखता है कि अब यह लगभग तय हो गया है कि दोनों ही देशों के सैनिकों को कड़ाके की सर्दियों में कई महीने तक वहीं बने रहना होगा. पिछले छह नवंबर को कोर कमांडरों के बीच हुई बातचीत और आठ नवंबर की वार्ता के बाद भी इस विषय में कोई ख़ास प्रगति नहीं हुई है. अख़बार ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि आपसी सहमति से पीछे हटने की शर्तों और कदमों पर सहमति न बन पाने से वार्ता लगभग थम सी गई है. चीन ने अभी तक नवें दौर की सैन्य वार्ता के लिए कोई तय तारीख़ भी नहीं बताई है. रिपोर्ट के अनुसार चीन अब भी इसी बात पर अड़ा हुआ है कि सेना को पीछे हटाने के प्रस्ताव को पैंगोंग सो झील और चुशुल इलाके के दक्षिणी किनारे से लागू किया जाए, जहाँ पर भारतीय सैनिक 29 अगस्त से ही रणनीतिक रूप से चीन पर बढ़त बनाए हुए हैं. छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें और ये भी पढ़ें स्टेन स्वामी: भारत के सबसे ब

आशंका ! भारत-चीन के बीच तनाव और बढ़ता है तो किस बात की आशंका ?

Image
  भारत-चीन के बीच तनाव और बढ़ा तो इसका दुरुपयोग कर सकती हैं अन्‍य सक्रिय ताकतें : रूस   देश   Reported by  Bhasha बाबुश्किन ने कहा, ‘‘रूस की विशेष स्थिति है क्योंकि उसके विशेष रणनीतिक संबंध भारत और चीन दोनों के साथ हैं और स्वतंत्र प्रकृति के हैं. हम स्वभाविक रूप से भारत और चीन के बीच तनाव से चिंतित हैं. Updated : November 12, 2020 16:08 IST एलएसी पर भारत आौर चीन के बीच पिछले छह-सात माह से टकराव की स्थिति है (प्रतीकात्‍मक फोटो) खास बातें कहा, एशिया की दो ताकतों के तनाव से हम चिंतित इसका असर यूरेशिया क्षेत्र की स्थिरता पर पड़ेगा दोनों पक्षों का हाल का संयत बरतने का कदम स्‍वागत योग्‍य नई दिल्ली:  रूस (Russia) ने कहा है कि वैश्विक उथलपुथल और अनिश्चतता के बीच अगर  भारत और चीन  के बीच सीमा पर तनाव (Border tension between India and China )और बढ़ता है तो पूरे यूरेशिया क्षेत्र में अस्थिरता बढ़ेगी और तनातनी का दुरुपयोग अन्य सक्रिय ताकतें अपने भू-राजनीतिक उद्देश्य के लिए कर सकती हैं. गुरुवार को ऑनलाइन मीडिया ब्रीफिंग में रूस के उप मिशन प्रमुख रोमन बाबुश्किन (Roman Babushkin) ने कहा कि उनका देश स्