Posts

Showing posts with the label मोदी राज में देश की अर्थव्यवस्था

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी का पर्स छीना, पिता सुरक्षा को लेकर चिंतित

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES Image caption प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी दिल्ली में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी दमयंती मोदी का पर्स झपट लिया गया. दमयंती मोदी के पर्स में 56,000 रुपये नकद और पैन कार्ड और मतदाता पहचान पत्र जैसे दस्तावेज़ भी थे. पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच कर रही है और संदिग्धों को तलाश किया जा रहा है. इससे पहले दमयंती मोदी के पिता और नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी के भी दिल्ली में 30 हज़ार रुपये चोरी हो गए थे. दमयंती मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी की बेटी हैं. वह पति विकास मोदी और दो बेटियों के साथ सूरत में रहती हैं. दमयंती गृहिणी हैं और उनके पति कारोबारी हैं. प्रह्लाद मोदी ने इस घटना के बाद अपनी और परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. null आपको ये भी रोचक लगेगा पंजाब: अमृतसर पुलिस ने मोटर के टुकड़े को समझ लिया ड्रोन पटना: जलजमाव में शहर का वीआईपी इलाका क्यों

वायरल खबर ! कंगाल हुआ देश , चौंका देने वाला खुलासा, इन नेताओं के कहने पर लड़ते रहो !

Image

तो डूब सकता है बैंको में जमा आपका धन ?

Image

सरकार ने माना, बेरोज़गारी दर 45 साल में सबसे ज़्यादा: प्रेस रिव्यू

Image
26 मिनट पहले इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES Image caption प्रतीकात्मक तस्वीर सरकार ने देश में बेरोज़गारी दर के बढ़ने से जुड़े आकंड़े जारी किए हैं. चुनाव से पहले इन आंकड़ों के लीक होने पर काफी विवाद हुआ था. हिंदुस्तान टाइम्स में प्रकाशित समाचार  के अनुसार अब सरकार ने यह आंकड़े खुद जारी किए हैं जिसमें माना गया है कि भारत में बेरोज़गारी दर पिछले चार दशक में सबसे ज़्यादा पहुंच गई है. सरकार की ओर जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले वित्त वर्ष यानी 2017-18 के दौरान बेरोज़गारी दर 6.1 फीसदी बढ़ी. ये डेटा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल सदस्यों के शपथग्रहण समारोह के एक दिन बाद जारी हुआ है. सरकार ने पहले लीक हुई रिपोर्ट को यह कहते हुए ख़ारिज किया था कि बेरोज़गारी के आंकड़ों को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है. इसके साथ ही देश की आर्थिक वृद्धि दर भी धीमी पड़कर पांच साल के न्यूनतम स्तर यानी 5.8 फ़ीसदी पर पहुंच गई है. इससे पहले वित्त वर्ष 2017-18