Posts

Showing posts with the label लोक सभा चुनाव -2019
Image
लोकसभा चुनाव 2019: बिहार में राजद की दुर्दशा के लिए तेजस्वी यादव कितने ज़िम्मेदार? :नज़रिया सुरूर अहमद वरिष्ठ पत्रकार 5 घंटे पहले इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES 23 मई की शाम बिहार की राजनीति के दिग्गज नेता और राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती पाटलीपुत्र लोकसभा सीट से चुनाव हार गईं. शुरुआती रुझानों में मीसा भारती आगे चल रही थीं. उम्मीद लगाई जा रही थी कि इस जीत के साथ आरजेडी अपना खाता खोलने में सफल हो जाएगी. लेकिन आख़िरकार बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने मीसा भारती को 37 हज़ार वोटों के अंतर से हरा दिया. विज्ञापन इस तरह आरजेडी शून्य पर सिमट गई. आरजेडी के इस प्रदर्शन पर सोशल मीडिया पर जारी चर्चाओं में तेजस्वी यादव को इस ख़राब प्रदर्शन के लिए ज़िम्मेदार ठहराया जा रहा है. अगर ज़िम्मेदार ठहराने की बात की जाए तो इस समय महागठबंधन में हर नेता अपने आपको बचाने की कोशिश में दूसरों पर आरोप लगा रहे है

वो सीटें जहां कांग्रेस ने सपा-बसपा का खेल बिगाड़ा

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES लोकसभा चुनावों से पहले और नतीजों से पहले तक इस बात की चर्चा थी कि अगर यूपी में कांग्रेस सपा-बसपा-रालोद के महागठबंधन में शामिल होती तो नतीजों पर असर पड़ सकता था. लेकिन अब जब नतीजे आ चुके हैं और यूपी की 80 सीटों में से बीजेपी 62 और उसके सहयोगी अपना दल ने 2 सीटें जीत ली हैं. बहुत उम्मीद लगाए सपा और बसपा गठबंधन को कुल 15 सीटें मिल पाईं और कांग्रेस अपनी पहले की टैली से भी नीचे 01 पर सिमट गई. महागठबंधन और कांग्रेस के अलग अलग लड़ने से उन सीटों पर प्रभाव पड़ा जहां उनके जीतने की संभावना अधिक थी. अगर कांग्रेस का साथ मिलता तो महागठबंधन को कम से कम पांच सीटों पर बढ़त हासिल थी. null आपको ये भी रोचक लगेगा लोकसभा चुनाव 2019: उत्तर प्रदेश की कौन सी सीटें करेंगी फ़ैसला इन राजनीतिक परिवारों के लिए चुनाव कितना बड़ा झटका? पूर्वांचल की 13 सीटों पर कौन कितना है मज़बूत बिहार में राजद की दुर्दशा के लिए कौन ज़िम्मेदार? null. जबकि शिवप