Posts

Showing posts with the label BIG BREAKING NEWS

यूपी : बांदा में कथित पुलिस उत्पीड़न से आहत महिला के आत्महत्या करने का क्या है मामला

Image
  समीरात्मज मिश्र बीबीसी हिंदी के लिए इमेज स्रोत, SAMIRATMAJ MISHRA/BBC इमेज कैप्शन, सुधा रैकवार अपने बेटे के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने गई थीं उत्तर प्रदेश के बांदा ज़िले में कथित तौर पर पुलिस उत्पीड़न से तंग आकर एक महिला ने आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या करने से पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी भी दी थी. परिजन का आरोप है कि सुधा रैकवार अपने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कोतवाली गई थीं. वहां पुलिस वालों ने उन्हें दिनभर बैठाए रखा और रिपोर्ट भी दर्ज नहीं की. इस बात से आहत होकर उन्होंने आत्महत्या कर ली. लेकिन पुलिस ने इन आरोपों से साफ़ इनकार किया है. वीडियो कैप्शन, उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा, महिला से अभद्रता क्या है मामला सुधा रैकवार की मित्र नीलम गुप्ता ने बीबीसी को बताया, " वो शनिवार को सुबह कोतवाली गईं थीं. उनका बेटा दो दिन से लापता था. जाने के बाद उन लोगों ने एप्लीकेशन भी नहीं लिया और पाँच बजे शाम तक बैठाए रहे. उनके भाई को लॉकअप में डाल दिया. पुलिस वालों ने और वहां मौजूद कुछ दूसरे लोगों ने उनके साथ अभद्रता की. शाम को लौटकर

अब तक की बड़ी खबर ।।

Image
 

Aaj Din bhar ki badi khabar

Image
 

पटना बिहार पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने शुरू की तैयारी, जानें कब चुनी जा सकती है गांवों की सरकार

Image
By Prabhat khabar Digital 16th Jun, 2021 at 8:26 AM बिहार में पंचायत चुनाव अपने समय पर नहीं हो सका, जिसके कारण लोग गावों में नयी सरकार का चुनाव नहीं कर सके. इवीएम से मतदान कराने को लेकर शुरू हुए विवाद ने चुनाव को तय समय के अंदर होने से रोका. वहीं जब भारत निर्वाचन आयोग और राज्य निर्वाचन आयोग के बीच इसे लेकर सहमति बनी तो कोरोना संक्रमण के दूसरे लहर ने बिहार में तबाही मचानी शुरू कर दी. जिसके कारण इसे टालना पड़ा. अब कोरोना की लहर जब शांत हुई है तो राज्य निर्वाचन आयोग ने फिर तैयारियां शुरू कर दी है. कोरोना की लहर जब बिहार में शांत हुई है तो बाढ़ की आहट अब सुनाई देने लगी है. सूबे में मानसून प्रवेश कर चुका है.मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राज्य निर्वाचन आयोग ने आपदा प्रबंधन विभाग को पत्र लिखा है. जिसमें बाढ़ प्रभावित जिलों से लेकर प्रखंडों और पंचायतों की जानकारी मांगी गई है. अगर सितंबर में कोरोना की तीसरी लहर नहीं आती है तो आयोग दिसंबर तक चुनाव संपन्न कराने की तैयारी कर सकता है. बिहार में पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल समाप्त होने पर सरकार ने फिलहाल परामर्शी समिति का गठन किया है. इसके जरिये ही फ

Aaj ki Ab tak ki Badi khabar

Image
 

बड़ी खबर

Image
 

#TazaKhabar ! Aaj ki Badi Khabar

Image
 

आज की बड़ी ख़बरें

Image
  एकनाथ खड़से शरद पवार की मौजूदगी में एनसीपी में शामिल हुए -  23 अक्टूबर 2020, 12:02 IST अपडेटेड 3 घंटे पहले इमेज स्रोत, EKNATHRAO KHADSE/FACEBOOK दो दिन पहले भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफ़ा दे चुके महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेता एकनाथ राव खड़से शुक्रवार को आधिकारिक रूप से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में शामिल हो गए. एकनाथ राव महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार में मंत्री रहे थे जिन्होंने शुक्रवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार की मौजूदगी में उनकी पार्टी जॉइन की. छोड़िए Twitter पोस्ट, 1 पोस्ट Twitter समाप्त, 1 महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी के नेता जयंत पाटिल ने बुधवार को सूचना दी थी कि एकनाथ खड़से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगे. उन्होंने कहा था कि 'एकनाथ राव के एनसीपी में शामिल होने से उनकी पार्टी को मज़बूती मिलेगी.' महाराष्ट्र की राजनीति के जानकार सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ राव खड़से को राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी बताते हैं. हालांकि, अपने इस्तीफ़े में एकनाथ राव ने लिखा था कि 'वे व्यक्तिगत कारणों से बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे रहे