Posts

Showing posts with the label Congress

रणदीप सिंह सुरजेवालाः जिनके लिए राजीव गांधी 'देवदूत' बन कर आए थे

Image
अभिमन्यु कुमार साहा बीबीसी संवाददाता   इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   इस पोस्ट को शेयर करें Twitter   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES "मोदी जी की सरकार का नया नारा ये है कि  बेरोज़गार  युवा बेचे पकौड़े और देश लूट कर ऐश करें भगोड़े" "भाजपा की थाली अब रहेगी  ख़ाली , क्योंकि जनता अब अपने वोट को कांग्रेस की झोली में डालने वाली" "80 लाख करोड़ का काला धन विदेशों से वापस कब आएगा, 15-15 लाख खातों में कब जमा करवाया जाएगा, सलाना दो करोड़  रोज़गार  कब मिलेंगे और अच्छे दिन कब आएंगे, लगता है अच्छे दिन तब आएंगे, जब मोदी जी सत्ता से  जाएंगे..." कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला अपने शब्दों के बाण से बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अक्सर निशाने पर लेते हुए दिखाई देते हैं. बोलने की अपनी साफ़-सुथरी शैली और तर्कों के दम पर वह अपनी बात रखते हैं. null आपको ये भी रोचक लगेगा कमलनाथ, संजय गांधी से दोस्ती से लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने तक राजस्थान में इ

जींद में सुरजेवाला पीछे, बीजेपी को बढ़त, रामगढ़ में कांग्रेस जीती

Image
  31 जनवरी 2019 इस पोस्ट को शेयर करें Email   इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें Twitter   इस पोस्ट को शेयर करें Whatsapp राजस्थान के रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी साफिया ख़ान जीत गई हैं. उन्होंने बीजेपी के सुखवंत सिंह को 12,228 मतों से हराया. इस जीत के साथ ही राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस के 100 सीट हो गए हैं. अब राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पूर्ण बहुमत से केवल एक सीट पीछे है. रामगढ़ के साथ ही 28 जनवरी को हरियाणा की जींद विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव हुए थे. जींद में उपचुनाव कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला की वजह से प्रतिष्ठा की लड़ाई में बदल चुका है. यहां चौथे राउंड की मतगणना पूरी होने तक सुरजेवाला बीजेपी के उम्मीदवार कृष्ण मिड्ढा से पीछे चल रहे हैं. जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के उम्मीदवार दिग्विजय चौटाला तीसरे नंबर पर हैं. कांग्रेस ने एक बड़ा दाँव खेलते हुए इस सीट से अपने प्रवक्ता और कैथल विधानसभा सीट से विधायक रणदीप सिंह सुरजेवाला को उम्मीदवार बनाया है. हरियाणा में 2014 से बीजेपी की सरकार है और इस उप-चुनाव को