Posts

Showing posts with the label Fake Encounter

पुलिस एनकाउंटर पर कब-कब उठे सवाल

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES हैदराबाद के बहुचर्चित रेप केस मामले के चारों अभियुक्तों को पुलिस ने मार दिया गया है. एक ओर जहां पुलिस की इस कार्रवाई को लोगों की सराहना मिल रही है, वहीं कई लोग इस पर सवाल उठा रहे हैं. सराहना करने वाले लोग इसे "न्याय" से जोड़ कर देख रहे हैं तो सवाल उठाने वाले लोग इसे "मानवाधिकारों का उल्लंघन" बता रहे हैं. विज्ञापन कुछ लोग इसे "फेक एनकाउंटर" तक करार दे रहे हैं. इमेज कॉपीराइट @MujeebJaihoon @MUJEEBJAIHOON इन सभी के बीच राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मामले में संज्ञान लिया है और अपनी एक टीम को घटना स्थल पर भेजा है. null आपको ये भी रोचक लगेगा हैदराबाद एनकाउंटर पर लोगों की बँटी हुई है राय जया बच्चन: हैदराबाद घटना के दोषियों की हो 'लिंचिंग' कश्मीर में आरटीआई कार्यकर्ता तीन महीने तक हिरासत में कमलेश तिवारी हत्याकांड: पुलिस के दावे में कितनी सच्चाई? null.

आवाम सच तो पूछेगी और जानकारी के लिए कृपया इतना तो बता दो 1) सीसीटीवी कैमरे खराब क्यों?(2) जेल का सायरन नहीं बजा क्यों?(3) निगरानी टावर फ्लाप क्यों?(4) पेट्रोलिंग टीम नदारद क्यों? (5) 30 फीट ऊँची दीवार कैसे कूदे?(6) एक बार जेल से भागे खूंखार आरोपियों की सुरक्षा में चूक क्यों?

Prabha Singh आवाम सच तो पूछेगी और जानकारी के लिए कृपया इतना तो बता दो 1) सीसीटीवी कैमरे खराब क्यों? (2) जेल का सायरन नहीं बजा क्यों? (3) निगरानी टावर फ्लाप क्यों? (4) पेट्रोलिंग टीम नदारद क्यों? (5) 30 फीट ऊँची दीवार कैसे कूदे? (6) एक बार जेल से भागे खूंखार आरोपियों की सुरक्षा में चूक क्यों? (7) शुरू के 45 मिनट तक क्या हुआ? (8) भोपाल कोर्ट मे वकील है Ayesha Akber उनका कहना है पेशी पर भी नही लाते थे वीडियो कानफिरेंस से पेशी होती थी ऐसी सख्ती मे रहने वाले क़ेदी भागे केसे? वो आतंकवादी जेल से भागे कैसे? (9) रात 2 बजे भागे आतंक वादी सिर्फ 10 Km. ही क्यू जा पाये जबकि सुबह होने तक लगभग 4 घंटे यानी सुबह 6 बजे तक उनको 40 किमी तक निकलना चाहिए था, (10) जेल से बाहर आने के बाद भोपाल शहर में घुसने के बजाए हाईवे से होते हुए पहाड़ियों पर एक साथ जाने का फैसला आखिर क्यों? (11) उन आतंकवादियो के पास इतने कम समय में हथियार कहा से आये जब क़ि वो भागने की जल्दी में होंगे? (12) पुलिस ने उनको जिन्दा क्यू नही पकड़ने की कोशिश की? (13) उनके पास कौन से हथियार थे जो पुलिस को सिर्फ मारना ही पड़ा? (14) क्