Posts

Showing posts with the label Health Tips

#Antibiotics :- कम उम्र के बच्चों को Antibiotics इस्तेमाल करने और कराने वाले लोग हो जाएं सावधान

Image
 

Cancer से बचाएगी रोज ब्रश करने की आदत ।।

Image
दिल के लिए फायदेमंद है सॉना बाथ ।। 30 साल में दुनिया की आधी आबादी हो जाएगी मोटी  लंबे कोरोना संक्रमण से गिर सकते हैं दांत ।।    

मासिकधर्म और होम्योपैथिक इलाज़ ( mens problems and Homeopathic Treatment)

मासिकधर्म में गड़ब   और होम्योपैथिक

Kidney Disease & Homeopathic Treatment ( किडनी की बीमारियों के होम्योपैथिक इलाज़ )

किडनी फेलियर के लक्षण और होम्योपैथिक इलाज November 27, 2016, 12:53 PM IST डॉ. नीति श्रीवास्तव in होम्योपैथिक ब्लॉग | हेल्थ पिछले कुछ सालो में किडनी के रोगी बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। कई बार सही जानकारी नहीं होने के कारण या देर से इलाज के कारण बहुत से रोगियों की मौत हो जाती है। मैंने एक छोटी सी कोशिश की है किडनी फेल होने के बारे में कुछ जानकारी देने कि ताकि समय पर रोगी को इलाज मिल सके और उसकी जिन्दगी को बचाया जा सके। क्या होता है किडनी फेल होना हमारे शरीर में दो गुर्दे यानी किडनी होती हैं। जिनका मुख्य काम रक्त को छान कर विषैले पदार्थों को मूत्र (urine) के द्वारा शरीर से बाहर करना हैं। इसके अलावा  किडनी के अन्य कार्य भी होते हैं जैसे ब्लड-प्रेशर को कंट्रोल करना, शरीर के इलेक्ट्रोलाइट (Electrolyte) को बैलेंस करना, रेड ब्लड सेल के प्रॉडक्शन को स्टिम्युलेट करना। जब किडनी विषैले पदार्थों को किसी कारण से बाहर निकालने में असमर्थ होती है तो उसे किडनी फेल होना कहते हैं।  किडनी फेल होने के प्रकार ये मुख्यत: 2 प्रकार होते हैं ऐक्यूट रीनल फेलियर (Acute renal failure) जब अचानक स

#HealthTips :- Leucorrhea ( ल्यूकोरिया) का इलाज होमियोपैथी में

Image
ल्यूकोरिया से घबराएं नहीं, इलाज संभव है अलीगढ़ : बदलती जीवनशैली, अनियमित खानपान, स्लिम-ट्रिम दिखने की चाहत व अन्य बीमारियों के चलते महिलाओं में ल्यूकोरिया यानी सफेद पानी की बीमारी आम समस्या हो गई है। 'हैलो जागरण' में पीड़ित महिलाओं को वरिष्ठ होम्योपैथी चिकित्सक पीके दास गुप्ता ने परामर्श दिया, इलाज भी बताया। उम्र 31 साल है। खून की कमी से कमजोरी व ल्यूकोरिया से पीड़ित हूं। हेडक व ईचिंग है। - नीरा। नेट म्यूर-30 की सुबह-शाम-रात को 15 दिन खुराक लें। आराम मिले तो सुबह-शाम कर दें। केला जरूर खाएं, पानी ज्यादा पिएं और व्यायाम करें। 10 वर्षीय बेटी ल्यूकोरिया से पीड़ित है। चेहरे पर फुंसियां हो गई हैं। मुझे भी लिकोरिया की शिकायत है। - राजकुमारी। बिल्कुल चिंता न करें।  होम्योपैथी में लिकोरिया का शर्तिया इलाज है।   बच्ची को कोलोफाइलम की एक बूंद या छह गोली दिन में तीन बार दें।   समस्या नहीं रहेगी।   आप बोरेक्स का सप्ताह में एक बार सेवन करें। पत्नी की उम्र 23 वर्ष है। डेढ़ साल से ल्यूकोरिया की समस्या है। पेट में दर्द व बैचेनी रहती है। - अरविंद। वह सीपिया-30