Posts

Showing posts with the label Hygiene and Health

पांच साल से छोटे बच्चों के लिए जानलेवा निमोनिया

Image
News हिंदी BBC News हिंदी Navigation सेक्शन 12 नवंबर 2019 इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए यूनिसेफ के दिए आंकड़ों के अनुसार हर 39 सेकेंड में एक बच्चे की मौत होती है. पांच साल से कम उम्र के बच्चे जल्दी निमोनिया का शिकार होते हैं. निमोनिया से बचाव के लिए डॉक्टर मां का दूध पिलाने और साफ़-सफ़ाई का ध्यान रखने पर ज़ोर देते हैं. निमोनिया न हो इसके लिए अस्पतालों में टीके भी लगते हैं. पूरी जानकारी के लिए लिंक पे क्लिक करें । https://www.bbc.com/hindi/media-50389284#share-tools

Garm Pani se Kin Kin Bimariyon ka Elaaz Mumkin ....?

Image

हाईजीन की 8 बातें, जिनसे बचा सकते हैं मेडिकल बिल

Image
27 जून 2019 साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES ब्रिटिश रॉयल सोसाइटी फॉर पब्लिक हेल्थ (आरएसपीएच) की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, लोगों को घर में गंदी दिखने वाली जगहों को साफ़ करने के साथ साथ हानिकारक कीटाणुओं को घर में फैलने से रोकने पर अधिक ध्यान देना चाहिए. रिपोर्ट के अनुसार, हाथ, कपड़े और फ़र्श को समय पर धोना बीमारियों से बचा सकता है, लेकिन चार में से एक व्यक्ति इसे महत्वपूर्ण नहीं मानते. आरएसपीएच रिपोर्ट  के अनुसार, लोगों में गंदगी, कीटाणु, साफ़-सफ़ाई और स्वस्थ रहने के उपायों को लेकर भारी भ्रम है. संस्था ने 2000 लोगों का सर्वे किया जिसमें 23 प्रतिशत लोगों का मानना था कि बच्चों को गंदगी और कीटाणुओं का सामना करना चाहिए ताकि उनकी प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो सके. लेकिन इस रिपोर्ट को तैयार करने वाले विशेषज्ञों का कहना है कि ये ख़तरनाक सोच है क्योंकि इससे कुछ हानिकारक संक्रमण के शिकार होने का भी ख़तरा होता है. वे कहते हैं कि इसकी बजाय लोगों को अपने घर में कुछ ख़ास समय में कुछ ख़ास जगहों की सफ़ाई पर ध्यान देना चाहिए, भले ही वो साफ़ दिखती हों, ताकि कीटाणुओं को