Posts

Showing posts with the label Hygiene and Health

#Best_Homeopathic_Medicine_For_Cold_And_Cough

नीचे के लिंक पर क्लिक करें , ज्यादा जानकारी के लिए ----- https://homeopathic.com/homeopathic-medicines-for-cough/

धूम्रपान छोड़ते ही फेफड़े अपने आप ठीक हो जाते हैं?

Image
जेम्स गैलेगर स्वास्थ्य एवं विज्ञान संवाददाता 4 फरवरी 2020 इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES वैज्ञानिकों का कहना है कि आपके फेफड़ों में लगभग 'जादुई' क्षमता है जो धूम्रपान से हुए कुछ नुक़सान को ख़ुद-ब-ख़ुद ठीक कर देते हैं. फेफड़ों के कैंसर को जन्म देने वाले म्यूटेशंस को स्थाई माना जाता है और धूम्रपान छोड़ने के बाद भी समझा जाता है कि यह वहीं रहता है. लेकिन नेचर में छपे शोध के अनुसार, कुछ सेल्स फेफड़ों को हुए नुक़सान को ठीक कर देते हैं. इन प्रभावों को उन मरीज़ों में भी देखा गया है जो धूम्रपान छोड़ने से पहले 40 सालों तक रोज़ाना एक पैकेट सिगरेट पिया करते थे. धूम्रपान करते समय तंबाकू में ऐसे हज़ारों रासायन होते हैं जो फेफड़ों के सेल के डीएनए को तबदील करते हैं और उसे धीरे-धीरे स्वस्थ से कैंसर बनाते हैं. null और ये भी पढ़ें क्या भारत में युवाओं में कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं? कोरोना से पीड़ित होने पर शरीर में क्या बदलाव आते हैं

#WorldCancerDay क्या भारत में युवाओं में कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं?

Image
सुशीला सिंह बीबीसी संवाददाता इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES एक निजी कंपनी में काम करने वाली निधि ने ठान लिया था कि वो कैंसर को अपनी ज़िंदगी नहीं बनने देंगी और वो इससे निकलकर रहेंगी. निधि कपूर ये बात बहुत ही सहजता के साथ कह जाती हैं. 38 साल की उम्र में निधि को पता चला कि उन्हें थाइरॉइड कैंसर है. वो बताती हैं कि जब जांच में पता चला कि फ़र्स्ट स्टेज है तभी मैंने सोच लिया था कि इससे कैसे लड़ना है. निधि कहती हैं कि उन्हें अपने पति और परिवारवालों का पूरा समर्थन मिला. लेकिन अपनी ननद को स्तन कैंसर होने की बात बताते हुए निधि भावुक हो जाती हैं. null और ये भी पढ़ें कोरोना वायरसः इंफ़ेक्शन से बचने के लिए क्या करें, क्या न करें चीन के कोरोना वायरस से भारत को कितना डर कोटा के अस्पताल में एक महीने में 77 बच्चों की मौत कैसे वो 7 ख़बरें, जिनका भारत पर भी होगा असर null. वो बताती हैं कि उनकी ननद जब गर्भवती थीं तब पता चला कि उन्हें स्तन क