Posts

Showing posts with the label IND VS CHINA

भारत-चीन विवाद: नहीं बनी सहमति, सर्दियों में 'जमे' रहेंगे दोनों देशों के सैनिक-प्रेस रिव्यू

Image
27 नवंबर 2020 इमेज स्रोत, NURPHOTO भारत और चीन के बीच कई दौर की बातचीत के बाद भी पूर्वी लद्दाख से सेनाओं को हटाने पर कोई सहमति नहीं बन पाई है. अंग्रेज़ी अख़बार  टाइम्स ऑफ़ इंडिया  ने इस  रिपोर्ट  को प्रमुखता से प्रकाशित किया है. अख़बार लिखता है कि अब यह लगभग तय हो गया है कि दोनों ही देशों के सैनिकों को कड़ाके की सर्दियों में कई महीने तक वहीं बने रहना होगा. पिछले छह नवंबर को कोर कमांडरों के बीच हुई बातचीत और आठ नवंबर की वार्ता के बाद भी इस विषय में कोई ख़ास प्रगति नहीं हुई है. अख़बार ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि आपसी सहमति से पीछे हटने की शर्तों और कदमों पर सहमति न बन पाने से वार्ता लगभग थम सी गई है. चीन ने अभी तक नवें दौर की सैन्य वार्ता के लिए कोई तय तारीख़ भी नहीं बताई है. रिपोर्ट के अनुसार चीन अब भी इसी बात पर अड़ा हुआ है कि सेना को पीछे हटाने के प्रस्ताव को पैंगोंग सो झील और चुशुल इलाके के दक्षिणी किनारे से लागू किया जाए, जहाँ पर भारतीय सैनिक 29 अगस्त से ही रणनीतिक रूप से चीन पर बढ़त बनाए हुए हैं. छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें और ये भी पढ़ें स्टेन स्वामी: भारत के सबसे ब

RCEP: चीन की अगुआई वाले गुट में शामिल न होने से भारत को फ़ायदा या नुक़सान?

Image
  ज़ुबैर अहमद बीबीसी संवाददाता इमेज स्रोत, NHAC NGUYEN/GETTY IMAGES इमेज कैप्शन, 15 नवंबर 2020 को आरसीईपी समझौते पर हस्ताक्षर करते चीन के वाणिज्य मंत्री त्योहार के इस मौसम में ये पता लगाना दिलचस्प होगा कि भारत ने चीन से कितना माल आयात किया. अमेज़न और फ़्लिपकार्ट पर व्हाइट गुड्स की ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों को अंदाज़ा हो गया होगा कि ऑर्डर किए गए अधिकतर सामान पर 'मेड इन चाइना' की मुहर लगी हुई थी. चीन के आंकड़ों के अनुसार, इस साल अक्तूबर में भारत ने चीन से पिछले साल अक्तूबर की तुलना में अधिक सामान आयात किया. यानी मई में घोषित भारत सरकार की आत्मनिर्भरता की नीति अब तक असरदार साबित नहीं हो सकी है. इससे ये सवाल भी पैदा होता है कि जिस कारण से मोदी सरकार ने पिछले साल नवंबर में 'द रीजनल कॉम्प्रीहेंसिव इकोनॉमिक पार्टनरशिप' यानी आरसीईपी वार्ता से बाहर होने का एलान किया था - वो फ़ैसला सही था या नहीं. विज्ञापन ये फ़ैसला भारत को आत्मनिर्भर करने और घरेलू बाज़ार को बाहर की दुनिया से सुरक्षित और ज़्यादा मज़बूत बनाने की वजह से लिया गया था. छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें और ये भी पढ़ें RCE