Posts

Showing posts with the label IND VS CHINA

अमेरिका की 'गोपनीय रिपोर्ट' में भारत को लेकर चीन की कड़ी आपत्ति

Image
  इमेज स्रोत, GETTY IMAGES भारत और चीन में जारी तनाव के बीच ट्रंप प्रशासन की एक कथित गोपनीय रिपोर्ट सार्वजनिक होने से हलचल बढ़ गई है. इस रिपोर्ट में अमेरिका की एशिया प्रशांत रणनीति की बात की गई है. अमेरिकी वेबसाइट एक्सिओस ने कहा है कि उसने उस रिपोर्ट की कॉपी देखी है, जिसमें अमेरिका अपनी इंडो-पैसिफिक रणनीति में भारत को आगे बढ़ाना चाहता है ताकि चीन से मुक़ाबला किया जा सके. एक्सिओस न्यूज़ के अनुसार साल 2018 की शुरुआत में ट्रंप प्रशासन ने 10 पन्ने की एक रिपोर्ट तैयार की थी. इसमें इंडो-पैसिफ़िक इलाक़े में पिछले तीन सालों में चीन, भारत और उत्तर कोरिया के अलावा बाक़ी के देशों को लेकर रणनीति का ज़िक्र है. रिपोर्ट में अमेरिका की वैश्विक रणनीति और सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए कई पहलुओं का ज़िक्र है. ज़ाहिर है अब 20 जनवरी के बाद इनसे बाइडन प्रशासन को निपटना है. इस दस्तावेज़ में चीन को चिंता के तौर पर रेखांकित किया गया है. इसके बाद उत्तर कोरिया को भी इसी रूप में देखा गया है. दस्तावेज़ की रणनीति में इस बात पर ज़ोर है कि चीन से मुक़ाबला करने के लिए इलाक़े के वैसे देशों से गठजोड़ करने की ज़रूरत

चीन के अख़बार ने भारत को क्या नसीहत दी?

  भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चले रहे सीमा विवाद के बीच चीन ने भारत को अपने घरेलू मसलों पर ज़्यादा ध्यान देने की नसीहत दी है. चीन के सरकारी अख़बार ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक़ भले ही भारत और चीन के बीच सीमा गतिरोध को ख़त्म करने के लिए अभी तक बातचीत नहीं हुई है लेकिन भारतीय सेना भी सीमा गतिरोध को जल्द से जल्द समाप्त करना चाहती है. मौजूदा गतिरोध भारत के घरेलू संसाधनों और सैन्य ऊर्जा को ख़र्च कर रहा है. कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि भारत में सीमा के मसले को लेकर लोगों की राय की जगह अब 2021 में वैक्सीन की प्राथमिकताओं ने ले ली है. स्टोरी: टीम बीबीसी आवाज़: मोहम्मद शाहिद वीडियो एडिटिंग: दीपक जसरोटिया

भारत में चीनी सैनिक ?

Image
  चीन के सैनिक सीमा पर भारत के गाँव में घुसे - प्रेस रिव्यू 21 दिसंबर 2020 इमेज स्रोत, GETTY IMAGES इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर टाइम्स ऑफ़ इंडिया  की एक ख़बर के अनुसार भारत-चीन सीमा पर चीनी सैनिक दो गाड़ियों में बैठ सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में घुस आए थे. अख़बार ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है कि ये घटना लेह से 135 किलोमीटर पूर्व में मौजूद न्योमा एरिया के चानतांग गांव की है. स्थानीय लोगों ने रविवार को इसका वीडियो शेयर किया. टाइम्स ऑफ़ इंडिया का कहना है इस मामले पर ज़्यादा जानकारी लेने के लिए उन्होंने आईटीबीपी सुरक्षाबल से संपर्क साधा था लेकिन उन्होंने बात करने से मना कर दिया. वेबसाइट का कहना है कि गांव के निवासियों के बनाए वीडियो के अनुसार दो गाड़ियों में भरे चीनी सैनिकों का एक समूह सीमा पर भारतीय क्षेत्र में आ गया था. विज्ञापन अख़बार कहता है कि ये लोग सादे लिबास में थे और स्थानीय चरवाहों को अपने पशु वहां चराने से मना कर रहे थे. लेकिन स्थानीय निवासियों के विरोध के कारण उन्हें वहां से जाना पड़ा. छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें और ये भी पढ़ें कोरोनाः बदले बेक़ाबू वायरस पर भारत में भी चिंता