Posts

Showing posts with the label India vs Bangladesh

नागरिकता संशोधन बिल पर अमित शाह के बयान पर बांग्लादेश को एतराज़

Image
बीबीसी मॉनिटरिंग दिल्ली इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES बांग्लादेश के विदेश मंत्री अब्दुल मोमिन ने भारत के गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान को ख़ारिज किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं का उत्पीड़न हो रहा है. बांग्लादेश के प्रमुख अंग्रेज़ी अख़बार  ढाका ट्रिब्यून  में 10 दिसंबर को छपे उनके बयान के मुताबिक़ बांग्लादेश सरकार इस मसले को भारत के साथ उठाने से पहले ठीक से पढ़ेगी. उन्होंने कहा, "जो वे हिंदुओं के उत्पीड़न की बात कह रहे हैं, वो ग़ैर-ज़रूरी और झूठ है. पूरी दुनिया में ऐसे देश कम ही हैं जहां बांग्लादेश के जैसा सांप्रदायिक सौहार्द है. हमारे यहां कोई अल्पसंख्यक नहीं है. हम सब बराबर हैं. एक पड़ोसी देश के नाते, हमें उम्मीद है कि भारत ऐसा कुछ नहीं करेगा जिससे हमारे दोस्ताना संबंध ख़राब हों. ये मसला हमारे सामने हाल ही में आया है. हम इसे ध्यान से पढ़ेंगे और उसके बाद भारत के साथ ये मुद्दा उठाएंगे." ढाका के एक ऑनलाइन अख

भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीजीबी-बीएसएफ़ के बीच फ़ायरिंग, BSF के एक जवान की मौत

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए Image caption गश्त पर एक बीएसएफ सैनिक भारत और बांग्लादेश की सीमा पर गुरुवार को हुई एक झड़प में सीमा सुरक्षा बल के एक जवान की मौत हो गई है. बीएसएफ़ ने एक बयान जारी कर कहा कि बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश के साथ फ़्लैग मीटिंग के दौरान हुई इस गोलीबारी में हेड कॉन्स्टेबल विजय भान सिंह की मौत हो गई. दूसरी तरफ़, बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश के राजशाही ज़िले के कमांडिंग ऑफ़िसर लेफ़्टिनेंट कर्नल फ़िरदौस महमूद ने बीबीसी बांग्ला से बातचीत में ये दावा किया कि बीएसएफ़ ने बांग्लादेश की सीमा में घुसकर पहले बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश पर फ़ायरिंग की और इसके बाद ही उनकी तरफ़ से जवाबी कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों की फ़्लैग मीटिंग थी. उन्होंने बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश की तरफ़ से किसी के हताहत होने की जानकारी से इनकार किया. उधर, बीएसएफ़ का ये कहना है कि हालात उस समय नियंत्रण से बाहर हो गए जब उनकी तरफ़ से कुछ भारतीय मछुआरों को गिरफ़्तार करने के लिए बॉर्डर गा