Posts

Showing posts with the label India-China tension||भारत - चीन तनाव||

भारत की सीमा के अंदर चीन ने बसाया गाँव? || चीन ने हवाईपट्टी का निर्माण भी किया हैः बीजेपी सांसद ||

Image
  चीन और भारत के बीच अरुणाचल प्रदेश को लेकर क्या है ताज़ा विवाद? सलमान रावी बीबीसी संवाददाता इमेज स्रोत, DHRUBA JYOTI BARUAH/ISTOCK/GETTY IMAGES क्या चीन ने पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश में वास्तविक नियंत्रण रेखा यानी एलएसी से भारत की तरफ़ ताज़ा घुसपैठ की है और वहाँ एक गाँव भी बसा लिया है? इसी सवाल को लेकर राजनीतिक हलकों और मीडिया इन दिनों बहस चल रही है. कुछ न्यूज़ चैनेलों ने सैटेलाइट की तस्वीरों के हवाले से दावा किया है कि चीन ने अरुणाचल प्रदेश में भारत के नियंत्रण वाले इलाक़ों में पक्के घरों वाला एक गाँव बसाया है. भारत के विदेश मंत्रालय का कहना है कि वो इन ख़बरों पर नज़र बनाए हुए है. विज्ञापन जिस गाँव की बात मीडिया में हो रही है, वो अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सुबांसीरी ज़िले में 'सारी चू' नदी के तट पर बसाया गया है. जानकार मानते हैं कि ये इलाक़ा भारत और चीन की सेना के बीच बेहद हिंसक झड़पों का गवाह भी रहा है. छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें और ये भी पढ़ें नेपाल के विदेश मंत्री का भारत दौरा कितना महत्वपूर्ण है? पीएम मोदी के शी जिनपिंग से 18 बार मिलने पर बोले विदेश मंत्री जयशंकर-

अमेरिका की 'गोपनीय रिपोर्ट' में भारत को लेकर चीन की कड़ी आपत्ति

Image
  इमेज स्रोत, GETTY IMAGES भारत और चीन में जारी तनाव के बीच ट्रंप प्रशासन की एक कथित गोपनीय रिपोर्ट सार्वजनिक होने से हलचल बढ़ गई है. इस रिपोर्ट में अमेरिका की एशिया प्रशांत रणनीति की बात की गई है. अमेरिकी वेबसाइट एक्सिओस ने कहा है कि उसने उस रिपोर्ट की कॉपी देखी है, जिसमें अमेरिका अपनी इंडो-पैसिफिक रणनीति में भारत को आगे बढ़ाना चाहता है ताकि चीन से मुक़ाबला किया जा सके. एक्सिओस न्यूज़ के अनुसार साल 2018 की शुरुआत में ट्रंप प्रशासन ने 10 पन्ने की एक रिपोर्ट तैयार की थी. इसमें इंडो-पैसिफ़िक इलाक़े में पिछले तीन सालों में चीन, भारत और उत्तर कोरिया के अलावा बाक़ी के देशों को लेकर रणनीति का ज़िक्र है. रिपोर्ट में अमेरिका की वैश्विक रणनीति और सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए कई पहलुओं का ज़िक्र है. ज़ाहिर है अब 20 जनवरी के बाद इनसे बाइडन प्रशासन को निपटना है. इस दस्तावेज़ में चीन को चिंता के तौर पर रेखांकित किया गया है. इसके बाद उत्तर कोरिया को भी इसी रूप में देखा गया है. दस्तावेज़ की रणनीति में इस बात पर ज़ोर है कि चीन से मुक़ाबला करने के लिए इलाक़े के वैसे देशों से गठजोड़ करने की ज़रूरत