Posts

Showing posts with the label Love story of Aurangzeb BBC बीबीसी Hindi

यूपी: धर्म परिवर्तन अध्यादेश लागू होते ही बरेली में दर्ज हो गई एफ़आईआर, क्या है पूरा मामला? लेकिन एक साल पहले जब पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी तब समझौता क्यों कर लिया था, इस सवाल के जवाब में लड़की के पिता टीकाराम कुछ नहीं कहते.

Image
यूपी: धर्म परिवर्तन अध्यादेश लागू होते ही बरेली में दर्ज हो गई एफ़आईआर, क्या है पूरा मामला समीरात्मज मिश्र, लखनऊ से बीबीसी हिंदी के लिए 30 नवंबर 2020 इमेज स्रोत, GETTY IMAGES योगी सरकार के नए क़ानून 'उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश-2020' को पिछले हफ़्ते कैबिनेट ने मंज़ूरी दी और शुक्रवार को राज्यपाल की स्वीकृति के बाद ये अध्यादेश अमल में आ गया. अध्यादेश को लागू हुए अभी कुछ घंटे ही बीते थे कि बरेली ज़िले के देवरनियां थाने में इस क़ानून के तहत पहला मामला भी दर्ज कर लिया गया. देवरन‍ियां क्षेत्र के ही शरीफ़नगर गांव के रहने वाले एक किसान टीकाराम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उनके पड़ोस का ही रहने वाला एक युवक उनकी बेटी को परेशान करता है और धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा है. पुलिस ने टीकाराम की शिकायत पर शनिवार को एफ़आईआर दर्ज कर ली. नए क़ानून के तहत लगाई गई धारा को पुलिस ने कंप्यूटराइज़्ड एफ़आईआर में अपने हाथ से लिख दिया क्योंकि यह धारा अभी कंप्यूटर के फ़ॉर्मेट में फ़ीड नहीं की गई है. छोड़कर और ये भी पढ़ें आगे बढ़ें और ये भी पढ़ें किसी और धर्म का जीवनसाथ

जब इश्क़ में गिरफ़्तार हो गए थे औरंगज़ेब

Image
  रेहान फ़ज़ल बीबीसी संवाददाता 2 मार्च 2017 इमेज स्रोत, PENGUIN INDIA गुरुवार 12 नवंबर को ट्विटर पर मुग़ल बादशाह औरंगज़ेब को लेकर काफ़ी चर्चा हो रही है. इसकी वजह हैं एक अमरीकी लेखिका ऑडरी ट्रस्चके जिन्होंने कुछ साल पहले औरंगज़ेब पर एक किताब लिखी थी. उन्होंने एक ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा है कि - "औरंगज़ेब ना तानाशाह थे, ना सर्वसत्तावादी, ना फ़ासीवादी या ना ही आज के आधुनिक राजनेताओं जैसे. वो एक प्री मॉडर्न मुग़ल बादशाह थे." इसके बाद से ट्विटर पर औरंगज़ेब के व्यक्तित्व और छवि को लेकर बहस छिड़ गई है. छोड़िए Twitter पोस्ट, 1 पोस्ट Twitter समाप्त, 1 आइए ऐसे मौक़े पर फिर से पढ़ें बीबीसी हिन्दी पर तीन वर्ष पहले औरंगज़ेब की सालगिरह (3 नवंबर) पर प्रकाशित एक लेख - विज्ञापन मुग़ल बादशाहों में सिर्फ़ एक शख़्स भारतीय जनमानस के बीच जगह बनाने में नाकामयाब रहा वो था आलमगीर औरंगज़ेब. आम लोगों के बीच औरंगज़ेब की छवि हिंदुओं से नफ़रत करने वाले धार्मिक उन्माद से भरे कट्टरपंथी बादशाह की है जिसने अपने राजनीतिक उद्देश्यों को पूरा करने के लिए अपने बड़े भाई दारा शिकोह को भी नहीं बख्शा. छोड़कर और ये