Posts

Showing posts with the label Modi & Trump

मोदी और ट्रंप की फिर होगी मुलाक़ात - पांच बड़ी ख़बरें

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट ALAMY भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मंगलवार को मुलाक़ात होने वाली है. ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम में दोनों एक साथ नज़र आ चुके हैं. इसके बाद होने वाली इस मुलाक़ात को बेहद अहम माना जा रहा है. द्विपक्षीय मुलाकात में दोनों देशों के बीच कुछ समझौते होने की उम्मीद की जा रही है. इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी को गेट्स फाउंडेशन की ओर से स्वच्छ भारत अभियान के लिए ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड से सम्मानित भी किया जाएगा. विज्ञापन इस फाउंडेशन के मुताबिक यह अवार्ड किसी नेता को अपने देश या वैश्विक स्तर पर प्रभावी काम करने की प्रतिबद्धता के लिए दिया जाता है. इमेज कॉपीरइट BISWARANJAN MISHRA/ BBC जम्मू-कश्मीर में बंद पड़े 50 हज़ार मंदिर खोलेगी सरकार null आपको ये भी रोचक लगेगा रॉक कंसर्ट सरीखा आयोजन, मोदी-ट्रंप दोनों की बल्ले-बल्ले #HowdyModi से किसे क्या होगा हासिल जम्मू-कश्मीर का एक इंच भी पाक

#HowdyModi में ट्रंप-मोदी के साथ आने के किसे क्या हासिल होगा

Image
ब्रजेश उपाध्याय वॉशिंगटन से, बीबीसी हिंदी के लिए 22 सितंबर 2019 इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट REUTERS Image caption न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वेयर में मोदी पांच साल पहले जब नरेंद्र मोदी ने "भारत मां की जय" और अपने नाम के नारों के बीच अमरीका की धरती पर पहली बार भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर क़दम रखा था, तब बहुत से लोगों ने इसे बड़ा उत्साह और जोखिम भरा काम बताया था. न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वेयर गार्डन में जुटी भारी भीड़ ने जब मोदी का रॉक स्टार की तरह स्वागत किया था तो उसे उस नेता की जीत के तौर पर देखा गया था जिसे अमरीका क़रीब एक दशक तक वीज़ा देने से इनकार करता आया था. इस रविवार को नरेंद्र मोदी टेक्सस के ह्यूस्टन में उससे कहीं ज़्यादा बड़ी भीड़ को संबोधित करने वाले हैं. जब वो भाषण दे रहे होंगे तब उनकी बगल में अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप भी मौजूद रहेंगे. कई विश्लेषक यह मान रहे हैं कि इस दृश्य के ज़रिए मोदी कश्मीर पर अपने विवादास्पद क़दम की अंतरराष्ट्