Posts

Showing posts with the label Tragedy King DilP Kumar || Yousuf Khan || Death of Yousuf khan ||Dilip Kumar ||Shairabano

दिलीप कुमारः राजकीय सम्मान से होगी अंत्येष्टि, उद्धव ने घर जाकर दी श्रद्धांजलि

Image
  @micnewdelhi Copyright: @micnewdelhi दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि दे रहे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे Image caption: दिलीप कुमार को श्रद्धांजलि दे रहे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुंबई में अभिनेता दिलीप कुमार के घर जाकर उनके पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित की है. मुख्यमंत्री ने हिंदी फ़िल्म जगत के दिग्गज अभिनेता की अंत्येष्टि राजकीय सम्मान से किए जाने का आदेश जारी किया है. दिलीप कुमार की अंत्येेष्टि शाम पाँच बजे मुंबई के सांताक्रूज़ इलाक़े में जुहू क़ब्रिस्तान में होगी.

दिलीप कुमार की कुछ अनदेखी तस्वीरें

Image
  इमेज स्रोत, VIMAL THAKKER 'ट्रैजेडी किंग' के नाम से मशहूर और हिन्दी सिनेमा जगत के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार का बुधवार सुबह 98 साल की उम्र में निधन हो गया. मुंबई के एक निजी अस्पताल में दिलीप कुमार ने अंतिम साँस ली. वे उम्र संबंधी चिकित्सकीय समस्याओं के कारण पिछले कुछ महीनों से परेशान थे और इस दौरान उन्हें कई बार अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था. दिलीप कुमार की याद में पेश हैं उनकी कुछ दुर्लभ तस्वीरें, जो बीबीसी को उनकी पत्नी सायरा बानो, उनके कुछ पुराने सहकर्मियों और कुछ पुस्तक प्रकाशकों ने उपलब्ध कराई हैं. इमेज स्रोत, SAIRA BANO इमेज कैप्शन, ये तस्वीर 1950 के दशक की है जिसमें दिलीप कुमार भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के साथ नज़र आ रहे हैं इमेज स्रोत, SAIRA BANO इमेज कैप्शन, अपने प्रशंसकों से घिरे दिलीप कुमार. 1940 के दशक में उन्होंने फ़िल्म 'ज्वार भाटा' से अपना करियर शुरू किया था. इमेज स्रोत, MOHAN CHURIWALA इमेज कैप्शन, दिलीप कुमार का जन्म पाकिस्तान के पेशावर में हुआ था और वहाँ भी उनके प्रशंसकों की कोई कमी नहीं है. उन्हें वर्ष 1997 में पाकिस्तान के सर्व

दिलीप कुमार का निधन, पीएम मोदी ने कहा- सिनेमाई लीजेंड के रूप में याद रहेंगे

Image
  विज्ञापन इमेज स्रोत, SOURCE BLOOMSBURY BOOKS मशहूर फ़िल्म अभिनेता दिलीप कुमार का 98 वर्ष की आयु में बुधवार को निधन हो गया. बीबीसी हिंदी को हिंदूजा अस्पताल ने मशहूर फ़िल्म अभिनेता दिलीप कुमार के न रहने की पुष्टि की है. वे पिछले कई दिनों से अस्वस्थ थे और कई बार उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. सांताक्रूज़ मुंबई के जुहू क़ब्रिस्तान में शाम 5 बजे उनके शव को दफ़नाया जाएगा. हिंदूजा अस्पताल के डॉक्टर जलील पालकर ने दिलीप कुमार के निधन की पुष्टि करते हुए बीबीसी की सहयोगी पत्रकार  सुप्रिया सोगले  से कहा कि उन्होंने बुधवार की सुबह साढ़े सात बजे अंतिम सांस ली. दिलीप कुमार जब अंग्रेज़ों के ख़िलाफ़ भाषण देने के लिए जेल गए दिलीप कुमार के यूसुफ़ ख़ान से दिलीप कुमार बनने की पूरी कहानी छोड़िए YouTube पोस्ट, 1 वीडियो कैप्शन चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं. पोस्ट YouTube समाप्त, 1 डॉक्टर जलील ने कहा कि लंबी आयु संबंधी बीमारियों के कारण उनका निधन हुआ है. दिलीप कुमार के ट्विटर हैंडल से सुबह 8 बजे उनके निधन की जानकारी ट्वीट की गई. यह ट्वीट उनके पारिवारिक मित्र फ़ैसल फ़ारूक़ी