Posts

Showing posts with the label UP

यूपी में 'उर्दू प्रार्थना' कराने वाले एक शिक्षक के निलंबन मामला क्या है

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट TWITTER Image caption फ़ुरकान अली को निलंबित किए जाने की ख़बर सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो गई. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत ज़िले में बच्चों से उर्दू भाषा में प्रार्थना कराने के कथित आरोप में निलंबित प्रधानाध्यापक का निलंबन रद्द कर दिया गया है. हालांकि उनका उस स्कूल से दूसरी जगह तबादला कर दिया गया है. पीलीभीत के बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेंद्र स्वरूप ने बताया, "फ़ुरकान अली के मामले में जांच रिपोर्ट अभी नहीं मिली है लेकिन मानवीय आधार पर उनका निलंबन वापस ले लिया गया है. अब वो एक शिक्षक के रूप में काम करेंगे न कि प्रधानाध्यपक के तौर पर. उनसे विभागीय क़ानूनों का पालन करने और अधिकारियों के निर्देशन में ड्यूटी करने के लिए कहा गया है." फ़ुरकान अली को बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से हिदायत भी दी गई है कि वे विभागीय निर्देश का पालन करें और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में अपने दायित्वों का निर्वहन करें. बीएसए का कहना है कि फ़ुरकान अली के ख़

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के गांव में घूम रहे एक मानसिक रूप से कमजोर बालक का गांव के तीन युवकों ने यौन शोषण किया और उसे निर्वस्त्र करके गांव भर में दौड़ाया

Image
पुलिस के मुताबिक, इसके बाद युवकों ने उसे गांव में घुमाया और उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. Updated : May 29, 2019 12:26 IST इस संबंध में एक नाबालिग सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. शाहजहांपुर:  उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के गांव में घूम रहे एक मानसिक रूप से कमजोर बालक का गांव के तीन युवकों ने यौन शोषण किया और उसे निर्वस्त्र करके गांव भर में दौड़ाया. इस संबंध में एक नाबालिग सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. थाना बंडा के प्रभारी हरपाल सिंह बालियान ने मंगलवार को बताया कि मानपुर गांव में रहने वाले मानसिक रूप से कमजोर 15 वर्षीय किशोर को गांव के ही दबंग तीन युवकों ने पहले निर्वस्त्र करके पीटा और उसके बाद उसके गुप्तांग ले एक ईंट बांधकर लटका दी. पुलिस के मुताबिक, इसके बाद युवकों ने उसे गांव में घुमाया और उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. जब यह घटना घरवालों को मालूम हुई तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. बालियान ने बताया कि पीड़ित की ओर से गांव के ही एक नाबालिग तथा रमाकांत एवं मलखान के खिलाफ आईपीसी की धारा के तहत मा

दारुल उलूम देवबंद ने अपने छात्रों को 26 जनवरी को घूमने फिरने से मना किया है

Image
इस पोस्ट को शेयर करें Facebook   इस पोस्ट को शेयर करें WhatsApp   इस पोस्ट को शेयर करें Messenger   इस पोस्ट को शेयर करें Twitter   साझा कीजिए इमेज कॉपीरइट GETTY IMAGES दारुल उलूम देवबंद ने गणतंत्र दिवस पर अपने छात्रों को बाहर घूमने-फिरने से मना किया है. उत्तर प्रदेश के सहारनपुर स्थित इस इस्लामिक शिक्षण संस्थान ने सर्कुलर जारी कर अपने सभी छात्रों को हॉस्टल परिसर में ही रहने की अपील की है और बहुत ज़रूरी होने पर ही बाहर जाने को कहा है. इमेज कॉपीरइट FACEBOOK/DARUL ULOOM DEOBAND बयान में कहा गया है कि 26 जनवरी के आस-पास सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए जाते हैं, जगह-जगह चेकिंग होती है. इससे डर का माहौल बन जाता है. देवबंद मदरसे ने अपने छात्रों को नसीहत दी है कि अगर बहुत ज़रूरी हो तभी घर से बाहर निकलें. सफ़र के दौरान संयम बर्तें, किसी से कोई बहस न करें और काम ख़त्म होते ही फ़ौरन मदरसे वापिस आ जाएं. https://www.bbc.com/hindi/india-46982839