Posts

Showing posts with the label Voice Of Ravish Kumar

जेएनयू और जामिया के बीच भेदभाव क्यों ? रविश कुमार

Image
जेएनयू और जामिया के बीच भेदभाव क्यों किया गया? Ravish Kumar क्या यह आपको भेदभाव नहीं लगता है? प्रशासन अपनी तरफ से नकाबपोश लोगों के खिलाफ एफआईआर नहीं कराता है. जेएनयू छात्र संघ पुलिस को शिकायत करते हैं, एबीवीपी का नाम लेते हैं लेकिन उनकी शिकायत पर एफआईआर नहीं होती है. Published : January 07, 2020 22:18 IST नई दिल्ली:  उपदेश खूब दिए जाते हैं. खासकर तब जब नौजवान आंदोलन करते हैं. पहला उपदेश कि पढ़ने आए हैं, राजनीति करने नहीं. मगर यही अंतिम उपदेश होता है. तब छात्र पूछते हैं कि पढ़ ही तो रहे हैं लेकिन रिज़ल्ट नहीं आता है. रिज़ल्ट आता है तो नियुक्ति नहीं मिलती है. उपदेश देने वालों को आप भी उपदेश दे सकते हैं कि क्यों नहीं आप अपने राजनीतिक दल की छात्र ईकाई बंद कर देते हैं, जब वे यूनिवर्सिटी में राजनीति नहीं कर सकते हैं तो आपकी पार्टी में पोलिटिक्स क्यों कर रहे हैं? भारत सरकार के सांख्यिकी मंत्रालय ने एक ऐलान किया है. बताया है कि भारत की जीडीपी दर 5 प्रतिशत ही रहेगी. यानी 1 अप्रैल 2019 से 31 मार्च 2020 तक की जीडीपी 5 प्रतिशत रहेगी. दस साल में सबसे कम है. 2012-13